दलसागर पार भैया कबाड़ी की दुकान के सामने कुछ लोग तांस के पत्तों पर रुपये पैसे का दाब लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे

पुलिस ने 52 तांस के पत्ते सहित 29020 – रुपये किये जप्त,09 जुआरी आये पुलिस की गिरफत में
सिवनी – जुॅआ सटटा समाज में व्याप्त ऐसी बुराई है जिसके दलदल में फंसकर व्यक्ति धीरे – धीरे कर अपराध की दुनिया में प्रवेश तो करता ही है इसके साथ ही अकेले उस व्यक्ति के अलावा उसका पूरा परिवार परेशानियों से जूझता है जिसकी रोकथाम हो सके इसके अलावा अपराध पर अकुंश लगाया जा सके इस उददेश्य से पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त है समय- समय पर उच्चाधिकारियो के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा रेड कार्रवाई की जाती रही है एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में दिनांक 29 जून 2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बलसागर पार भैया कबाड़ी की दुकान के सामने से 09 जुआरियों को धर दबोचा।
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दलसागर पार भैया कबाड़ी की दुकान के सामने कुछ लोग तांस के पत्तों पर रुपये पैसे का दाब लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं जो थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर पेराबंदी कर दबिश देकर रेड़ कार्रवाई की गई। जिसमें 09 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके विरूष्द 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
कौन कौन को पुलिस ने किया गिरफतार
जनैद पिता जहीर खान उम्र 32 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी,फैजान पिता सुभान खान उम्र 33 वर्ष निवासी साकिम काजी मोहल्ली सिवनी, शोहेल खान पिता शहबउल्ला खान उम्र 35 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी,शफीक उल्ला खान पिता मरदुन नबाव खान उम्र 28 वर्ष ,कलीम खान पिता सलीम खान उम्र 32 वर्ष निवासी बस स्टेण्ड के पीछे सिवनी,अमीन पिता इशाक खान उम्र 37 वर्ष निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी,नसीम खान पिता कलीम खान उम्र 28 वर्ष निवासी जनता नगर सिवनी,प्रकाश मर्सकोले पिता हरिचंद उम्र 34 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम सिवनी,इलियाज खान पित्ता फैय्याज खान उम्र 28 वर्ष निवासी संजय वार्ड सिवनी।
इस मामले में पुलिस ने 29020 – रुपये नकदी एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किये।

जिसमें कोतवाली के थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, उनि दयाराम शरणागत. प्र. आर. मनोज पाल, आर. महेन्द्र, सतीश, प्रदीप, फैव्याज, रविन्द्र, आभाष, विमल, शिशुपाल, अजेन्द्र, इरफान, की विशेष भूमिका रहीं।