रायसिंग कंपनी द्वारा स्थानिय लोगो की समस्याओ को नही रखा जा रहा ध्यान में

53

सिवनी – नगर में चहुमुखी विकास देखने को मिल रहा है लेकिन प्रशासन एवं जिन कपनियो को काम का ठेका दिया जाता है वे कंपनी आसपास निवासरत लोगो के स्वास्थ्य का ध्यान नही रखते है जिसका खामियाजा स्थानिय लोगो को भुगतना होता है आपको बता दे नगर के छिंदवाडा रोड स्थित एमएचकेएस पेट्रोल पंप से छिंदवाडा रोड के मध्य बन रहे रेल ओवर ब्रिज के निर्माण से लोगो के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड रहा है पिछले लगभग 6 माह से उक्त स्थान मे रेल ओवर ब्रिज का निर्माण का कार्य रायसिंग एण्ड कंपनी बालाघाट के द्वारा किया जा रहा है उक्त निर्माण कार्य मे ंरायसिंग एण्ड कंपनी द्वारा रोड निर्माण के मानको के अनुरूप नागरिक असुविधाओ के निराकरण का ध्यान नही रखा जा रहा है इस ओर ना तो कंपनी के लोगो का ध्यान जा रहा और ना ही नगरपालिका के अधिकारियो का इसके अलावा दोनो ओर वाहनो के निकलने के लिए जो जगह छोडी गई है वह बहुत ही सकरी है जिससे आने जाने वाले वाहनो के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। इस मामले में स्थानीय नागरिक पूर्व अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंग बघेल ने मांग की है कि वाहनो का डासवर्सन किया जाये,मार्ग में डामर से टायरिंग की जाये,गढडो को भरा जाये,निर्माण स्थल पर पानी का छिडकाव लगातार किया जाये,निर्माण स्थल का समय निर्धारित किया जाये एवं भारी मशीनो का उपयोग शाम एवं रात के समय ना किया जाये।