दूर – दराज देश – विदेश समेत दूसरे प्रांत के लोग अपनी मनोकामनाये लेकर आ रहे है

सिवनी – ( सिलादेही ) – जिला मुख्यालय से नागपुर रोड पर स्थित ग्राम सीलादेही की रमणिक पहाड़ियों पर विराजजित माता वैष्णो देवी जागृतपीठ में इन दिनों मां अन्नपूर्णा देवी के दर्शन करने बड़ी संख्या में दूर – दराज देश – विदेश समेत दूसरे प्रांत के लोग अपनी मनोकामनाये लेकर आ रहे है बारहो महिने माता के दरबार में श्रद्धालुओ का तांता लगा रहता है दुर्गम पहाडियो पर माता विराजित है और जब श्रद्धालु इस स्थान पर पहुॅचते है वे एक अदुभुत शांति और सुखद अनुभव करते है ।
यह क्षेत्र रमणिक, धार्मिक, पर्यटन तीर्थ स्थल में तब्दील हो रहा है।

विगत अनेक वर्षों से बंजर पड़ी इस पहाड़ी पर समिति के अथम प्रयास परिश्रम का परिणाम है कि लोगो के द्वारा लगाए गए पौधे अब वृक्ष बन चुके है और धीरे-धीरे यह क्षेत्र रमणिक, धार्मिक, पर्यटन तीर्थ स्थल में तब्दील हो रहा है। 10 नवंबर आंवला नवमीं के विशेष अवसर पर इस तीर्थ स्थल में महिलाओं द्वारा की जाने वाली पूजा के लिए समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। जहां प्रकांड विद्वान ब्राम्हणो की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के साथ पूजन सम्पन्न कराई गई।
मां अन्नपूर्णा को श्रद्धालुओं द्वारा उपलब्ध कराए गए 56 भोग अर्पित किए जाएंगे

मां वैष्णो देवी धाम समिति के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर शुक्रवार को मां अन्नपुर्णा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिवर्ष सजने वाले मेले के साथ होगा। जहां मां अन्नपूर्णा को श्रद्धालुओं द्वारा उपलब्ध कराए गए 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। ज्ञात रहे कि इसी दिन विशाल मेला भी इस तीर्थ स्थल पर लगता है। भजन संध्या का आयोजन भी किये जाने की खबरे मिल रही है साथ ही दोपहर 12 बजे से 7 बजे तक समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
आभार – योगेश सूर्यवंशी