जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

सिवनी : नाबार्ड प्रायोजित सहकारी प्रबंध संस्थान भोपाल के तत्वाधान में नाबार्ड सॉफ्टकांब योजना अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय सिवनी में जिले की 57 बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों बी-पैक्स सोसाइटी के समिति प्रबंधको / सेवायुक्तों को बी-पैक्स की वित्तीय स्थिति पर एन.पी.ए. का प्रभाव विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनाँक 11 नवंबर से 13 नवंबर 2024 तक दिया गया। आईसीएम भोपाल से सिवनी पहुँचे प्रशिक्षक एवं कार्यक्रम समन्वयक पी.के.परिहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12 सत्रों के माध्यम से बी-पैक्स की उपविधियाँ, वसूली प्रबंधन, एन.पी.ए. प्रबंधन, आय की पहचान, परिसंपत्तियों का वर्गीकरण,प्रावधान,पूंजी पर्याप्ततता, संकट हरण बीमा सहित अन्य विषयों पर सघन व्यावहारिक प्रशिक्षण उपस्थित प्रतिभागियों को दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में बैंक महाप्रबंधक के.के.सोनी द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण के विषय के संदर्भ में संक्षिप्त में अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा संतोषप्रद प्रशिक्षण प्राप्त किया। उपरोक्त आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ.अजय शर्मा (उपनिदेशक आई सी एम) भोपाल, प्रदीप माथुर सहायक सहित लगभग 40 बी-पैक्स सोसाइटी के समिति प्रबंधको / सेवायुक्तों की उपस्थिति रही, प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपनी मंशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए।