सिवनी – संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त निर्देश के पालन में आज दिनांक 13/11/2024 को सुश्री संस्कृति जैन ,कलेक्टर जिला सिवनी की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास विभाग अतंर्गत गठित जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष जिला सिवनी में किया गया । बैठक में अभिजीत पचैरी जिला कार्यक्रम अधिकारी,ड़ा जयपाल सिंह ठाकुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,राजेश लिल्हारे सहायक संचालक आर के कुर्वेती सीएमओ नगर पालिका सिवनी , अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति सिवनी ,सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सिवनी , जिला बाल संरक्षण इकाई सिवनी ,श्रम विभाग , संस्था विषेशगृह बाल सुधारालय , सामाजिक न्याय विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे ।
कलेक्टर द्वारा सड़क पर घुमने वाले एवं भिक्षावृति करने वाले बच्चों के परिवारो की काउंसलिग करने एवं बच्चों को शिक्षा विभाग के छात्रावासों में पुनर्वासित कर समाज की मुख्य धारा से जोडने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर महोदय द्वारा मिशन वात्सल्य अतंर्गत स्पॉसरशिप योजना के लिये प्राप्त 9128 प्रकरणों की पात्रता परीक्षण हेतु बाल कल्याण समिति सिवनी को निर्देशित किया गया की समिति संबंधित परियोजना स्तर पर केंप आयोजित कर प्रत्येक प्रकरण की पात्रता का सूक्ष्मता से परीक्षण कर रिर्पोट प्रस्तुत करे ।
जिले में लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं सजगता हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई को पुलिस विभाग बस ऑपरेटर एवं विद्यालयीन छात्र छात्राओं के सवेंदीकरण कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक के अंत में कलेक्टर द्वारा बाल कल्याण समिति सिवनी में लंबित मामलों पर त्वरित कार्यवाही कर मामलों के नियमानुसार निपटान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।