सिवनी – दक्षिण वनमंडल के सिवनी परिक्षेत्र के अंतर्गत गोपालगंज बीट के दतनी तालाब के पास एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया है सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ की उम्र 12 वर्ष थी जिसे बुधवार को दतनी तालाब के पास बाघ को देखा गया जो कि अस्वस्थ्य दिखाई दे रहा था जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियो ने पेंच टाईगर रिजर्व के पशु चिकित्सक को पूरी जानकारी दी जिसके बाद रेस्क्यू दल को बुलाया गया जब बाघ को बीमार होने की सूचना वन विभाग से पेच टाईगर को गई इसी दौरान जब तक रैस्क्यू की टीम बाघ के पास पहुॅची तक उसकी मौत हो चुकी थी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियो द्वारा बाघ के शव को सुरक्षित रखते हुए लामाज्योति रेस्ट हाउस में रखा गया जिसके बाद मृत बाघ का शव परीक्षण एवं अंतिम संस्कार आज किया जायेगा। बाघ के मृत होने का कारण तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पायेगा। जो कि अब एक पहेली बन चुका है यह सब कुछ जाॅच का विषय बन चुका है कि आखिर बाघ की मौत क्यो कैसे और किन परिस्थितियो में हुई।