सिवनी – कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन इंडिया केआईएफआई एसोसिएशन युवा मामले एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तथा अंतर्राष्ट्रीय महासंघ जापान-केआईएफ ऑल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन- टीएएफआईएसए का सदस्य है, आईओसी, यूएन और यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त, केआईएफ विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी-वाडा का सदस्य के द्वारा गुजरात के सूरत में आयोजित 15 वीं राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगता 5 वीं फेडरेशन कप तथा 16 वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगता स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिला कूड़ो संघ के सचिव व मुख्य प्रशिक्षक गोपाल कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चली प्रतियोगता में देश भर से 32 राज्यों के ( 4500 ) चार हजार पांच सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें सिवनी जिला केवलारी की खिलाड़ी आर्या तिवारी ने मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए, 15 वीं राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगता स्पर्धा में अंडर 14 वर्ष 33 कि.ग्रा भारवर्ग में रजत पदक 5 वीं कूड़ो फेडरेशन कप में रजत पदक तथा 16 वीं अक्षय कुमार अन्तरराष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगता में कांस्य पदक में कब्जा करते हुए प्रदेश व जिले का गौरव बढ़ाया , इस प्रतियोगिता में फिल्म स्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी,परेश रावल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। ’कुशवाहा ने बताया कि कूड़ो एक हाईब्रिड जापानी मिक्सड कॉम्बैट मार्शल आर्ट है, जिसमें बॉक्सिंग के पंच किकबॉक्सिंग ताइक्वांडो के किक कराटे के एल्बो जूडो के थ्रो और जीजूसू की ग्राउंड फाइटिंग शामिल है’ । कूड़ो 150 से अधिक देशों में संचालित हैं और अपने समय सीमा पर प्रतियोगिता होती हैं ,कूड़ो खेल मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, भारत केंद्र सरकार द्वारा खेल कोटे के तहत सरकारी विभागों में ( सीधी भर्ती ) कूड़ो के राष्ट्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरियां प्रदान करता है । संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सोनी , उपाध्यक्ष शुभम कुमार सोनी,उत्तम डहेरिया, निलेश सनोडिया , निखिल धुर्वे , समस्त सदस्य महावीर व्यामशाला संघठन ने पदक विजेता खिलाड़ी आर्या तिवारी और प्रशिक्षक गोपाल कुमार कुशवाहा को शुभकामनाएं प्रेषित किया।