सिवनी – ब्रम्हलीन जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी के द्वारा पूजित स्थल मां वैष्णवी देवी धाम ग्राम सीलादेही नागपुर रोड, सिवनी जिला सिवनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ‘‘मां अन्नपूर्णा महोत्सव‘‘ का आयोजन दिनांक 15.11.2024 दिन शुक्रवार को समय सुबह 10ः30 बजे से हवन, पूजन, छप्पन भोग चढ़ावा 12ः00 बजे एवं महाप्रसादी ( भंडारा ) दोपहर 01ः00 बजे से प्रारंभ होगा । इसके उपरांत क्षेत्रीय कलाकरों के द्वारा भजन का कार्यक्रम दोपहर 01ः30 बजे से प्रारंभ होगा।
विदित हो कि मां वैष्णवी देवी धाम ग्राम सीलादेही में धनतेरस के दिन मां अन्नपूर्णा देवी जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है, मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा स्थापित होने के पश्चात् कार्तिक पूर्णिमा के दिन दिनांक 15.11.2024 को मां अन्नपूर्णा देवी जी को 56 प्रकार का महाभोग लगाया जाता है एवं हवन-पूजन, महाप्रसादी (भंडारा) के बाद क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ‘‘मां अन्नपूर्णा महोत्सव‘‘ बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमे आप सभी श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करें, मां वैष्णवी देवी धाम सेवादार समिति आप सभी श्रद्धालु एवं भक्तगण का हार्दिक स्वागत वंदन एवं अभिनंदन करती है ।