सिवनी – दिनांक 15 नवम्बर 2024 को केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह भव्य चुनरी यात्रा में हुए शामिल।’
विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने ’कार्तिक पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर छपारा निवासी रमेश चैहान’ के द्वारा आयोजित ’माँ बैनगंगा का अभिषेक, दीपदान , महाआरती , एवं भव्य चुनरी यात्रा’ के आयोजन में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित किया।
सबसे पहले’विधायक रजनीश हरवंश सिंह’ ने रमेश चैहान के घर पहुँचकर विशाल चुनरी का पूजन किया तत्पश्चात् क्षेत्रीय जनों के साथ छपारा नगर में भव्य चुनरी शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण कर माँ बैनगंगा के तट में चुनरी यात्रा का समापन किया ।
तत्पश्चात् समस्त क्षेत्रीय श्रद्धालु जनों की उपस्थिति में माँ बैनगंगा का अभिषेक पूजन कर महाआरती की व दीपदान किया गया। इस शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रीय श्रद्धालु जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।