सिवनी – मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के तारतम्य में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में संभाग फुटबाल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में छिन्दवाड़ा,बैतूल,बालाघाट जिला सहित सिवनी के खिलाड़ियो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के शुभारंभ सत्र में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पाण्डेय व महाविधालय के प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग ,महेश नेमा की गरिमामयी उपस्थिति के साथ प्रारंभ हुआ विभिन मैचों के दौरान खिलाड़ीओ के आपसी मुकाबलों के बाद फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल विजेता का गौरव बालाघाट को प्राप्त हुआ वही छिन्दवाड़ा जिला उपविजेता बना आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी के सी बापू राउर ने बताया कि संभागीय फुटबॉल प्रतियोगता उपरांत चयन प्रक्रिया के माध्यम से राजा शंकशाह विश्वविद्यालय छिन्दवाड़ा फुटबाल पुरुष दल का चयन किया गया उक्त दल में चयनित खिलाड़ी सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता कानपुर में सहभागिता करेंगे प्रेक्षक के रुप मे नोडल क्रीड़ाधिकारी डॉ सुशील पटवा चयनकर्ता के रूप में डॉ मुकेश सोनी ,डॉ प्रदीप पटवारी रहे निर्णायक मंडल में विनोद शर्मा,महेश सिसोदिया,मनीष,नितेश,मेहुल रहे इस आयोजन में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अर्चना डॉ ऋषिकेशपटेल,पाठक,कमलेश टेम्भरे,जसवंत राजपूत,डॉ सायमा सरदेशमुख,डॉ कादिर राम डहेरिया ,शिवानी साहू,मनीष परिहार,सुधीर डहेरिया की उपस्थिति रही।