सिवनी – दिनांक 15/11/24 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी की नागपुर रोड जोडा पुल के पास एक महिला के पास काफी मात्रा में अवैध रुप से गांजा रखे होने की सूचना पर महिला को महिला स्टाफ की सहायता से घेराबंदी कर पकडा गया जिसके द्वारा अपना नाम रीतम मानाठाकुर पति विदेश मानाठाकुर निवासी कुचबुंदिया मोहल्ला रानी दुर्गावती वार्ड के कब्जे से एक सफेद रंग के थैले में 1066 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपिया से अवैध मादक पदार्थ रखने के सबंध में कोई वैद्य दस्तावेज लायसेंस न होने से आरोपिया के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में श्रीमति रीतम मानाठाकुर पति विदेश मानाठाकुर उम्र 35 साल कुचबुंदिया मोहल्ला रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी के पास से 1066 ग्राम गांजा कीमती करीबन 11000 – रूपये जप्त किये गए है। आगे इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपिया रीतम मानाठाकुर के पास वर्ष 2021 एवं 2023 में भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे होने से आरोपिया के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई थी । साथ ही आरोपिया द्वारा अवैध शराब का व्यापार भी किया जाता है, जिस संबंध में भी आरोपिया के विरूद्ध थाने में पूर्व के अपराध पंजीबद्व है। जिले में चल रहे जुआ, सटटा, शराब अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही हेतु व पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता सख्त है. ए.एस.पी गुरूदत्त शर्मा एवं सी.एस.पी श्रीमति पूजा पांडे के द्वारा कार्यवाही कराने हेतु हमेशा तत्पर है।
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, सउनि दिनेश रघुवंशी, प्रआर सुंदर श्याम तिवारी, आरक्षक विक्रम देशमुख, शिवम बघेल, प्रतीक बघेल म.आर फरहीन, दीपाली बघेल का योगदान सराहनीय रहा