सिवनी – दिनांक 02/11/24 को दोपहर लगभग 01.00 बजे घायल दाशिन खान उर्फ नोबिता को आपसी रंजीश के कारण थाना क्षेत्र के अभ्यस्थ आरोपीगण 01 सोहेल उर्फ टम्मू 02 नौशान उर्फ नकुल एवं 03 नावेद उर्फ शब्बू के द्वारा पीडित दानिश खान पर चाकू से जानलेवा वार किये थे जिससे दानिश खान को सीने एवं हाथ गंभीर चोटें आई थी। जिस पर थाना कोतवाली में आरोपियो के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। घटना के बाद से तीनों कुख्यात आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। जिन तीनों आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त धारदार जानलेवा प्रतिबंधित लम्बाई का चाकू जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पहला आरोपी नौशान उर्फ नकुल खान पिता नवाब खान उम्र 28 वर्ष दूसरा हुसैन उर्फ शोहेल उर्फ टम्मू खान पिता नवाब खान उम्र 24 वर्ष 03 और तीसरा नावेद उर्फ शब्बू खान पिता नवाब खान उम्र 30 वर्ष तीनों निवासी निवासी हड्डी गोदाम भगत सिंह वार्ड सिवनी उल्लेखनीय है कि कुख्यात आरोपी नौशान उर्फ नकुल थाना क्षेत्र का पूर्व से अभ्यस्त आरोपी है जिसके विरूद्व राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित कुल 32 अपराध पंजीबद्व हुए है। जिनमें बलवा, 25 आमर्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य विभिन्न धाराओ में अपराध पंजीबद्व हुए है। इसी प्रकार आरोपी नौशन उर्फ नकुल के भाई हुसैन उर्फ शोहेल उर्फ टम्मू खान के विरूद्व भी लडाई झगडे के अपराध पूर्व में पंजीबद्व हुए है। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा शहर में हो रहीं चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समय समय पर निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में गुंडा गर्दी करने वाले एवं चाकू बाजी की घटनओ को अंजाम देने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि रामअवतार डहेरिया, प्र.आर. सुंदर श्याम, आर नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, इरफान, अमित एवं म. आर फरहीन का योगदान सराहनीय रहा।