सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ,उनि ओमप्रकाश धौलपुरी एवं स्टाफ के द्वारा आज दिनांक 15/11/24 को बस स्टैंड,लक्ष्मीनारायण मंदिर,दलसागर रोड से वापस प्रायवेट बस स्टैंड,छोटी पुलिस लाइन,नेहरू रोड,शुक्रवारी तक पैदल शहर भ्रमण किया गया । दौरान भ्रमण के यातायात व्यवस्था सुदृण बनाने हेतु रोडो पर लगे ठेले ठिलियो को हटवाया गया । बिना नंबर के टू व्हीलर,तीन सवारी रोडो पर लगे वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई एवं सार्वजनिक स्थानो पर शराब खोरी करने वालो को हिदायत दी गई ।