सिवनी – श्री श्याम परिवार समिति सिवनी द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा की विशाल निशान यात्रा 16 नवंबर को दोपहर 3.00 बजे श्री राम मंदिर शुक्रवारी से निर्माण अधीन श्याम मंदिर नागपुर रोड गुरुकुल स्कूल के सामने तक आयोजित की गई है।
इस निशान यात्रा में 251 निशान (ध्वज) सहित सनातनी बंधु एवं संपूर्ण जिले से पधारे श्याम प्रेमी यात्रा को भव्य बनाएंगे ।
यह निशान यात्रा दोपहर 3 बजे शुक्रवारी स्थित राम मंदिर से शुरू होकर नेहरू रोड, दुर्गा चैक , ढिमरी मोहल्ला होते हुए महावीर मढ़िया , छिंदवाड़ा चैक होते हुए नागपुर रोड बालाजी गुरुकुल स्कूल के सामने श्याम धाम में शाम 6.30 में समापन होगी ।
श्याम परिवार सिवनी के मीडिया प्रभारी श्री रवि मोदी ने बताया कि, यात्रा समापन के पश्चात शाम 7 बजे से श्याम भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें जयपुर राजस्थान से आए प्रसिद्ध श्याम भजन गायक श्रीमती निशा शर्मा एवं श्री गोविंद शर्मा एवं सिवनी से सुश्री अनुशिखा अग्रवाल अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे ।
श्याम संकीर्तन में 56 भोग , केसर चंदन इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा एवं श्याम रसोई की भी व्यवस्था सभी भक्तों के लिए की गई है ।
संकीर्तन में नागपुर से श्री श्याम सेवा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा संगीत सेवा एवं श्याम दरबार की भव्य श्रृंगार सेवा श्री गिरीश मलानी नागपुर द्वारा की जाएगी।
श्री श्याम परिवार समिति द्वारा इस भव्य श्याम संकीर्तन में अधिक से अधिक संख्या में श्याम भक्तों एवं धार्मिक , सामाजिक , सनातनी बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।