सिवनी – पी एम श्री मठ स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया, प्राचार्य द्वारा रिबन काटकर बालमेला का शुभारंभ किया गया। मेले में छात्रों के द्वारा विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई ।

इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गई जिसमें वॉल पेंटिंग ,वेस्ट बॉटल से गमले बनाना, एक मिनिट गेम ,रंगोली प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,। साथ ही शिक्षको के द्वारा बच्चों के लिए गीत व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, ।

कार्यक्रम के दौरान बाल कैबिनेट के सदस्य शाला नायक कशिश सनोड़िया,सांस्कृतिक प्रभारी अंजली जांघेला अनुशासन प्रभारी अर्सला , स्वच्छता प्रभारी अल्फिया, क्रीणा प्रभारी सोहनी ठाकुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, । विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रभारी प्राचार्य कपिल शर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में अश्विनी तिवारी, आर बी राय, एस नेमा मति तनुजा अग्रवाल मति राखी बरमैया श्रीमती अनिता भार्गव, श्रीमती नीलम तिवारी आर राहंगडाले, मति कल्पना अग्रवाल एवं अन्य सभी शिक्षको एवं शिक्षिकाओ ने अपना योगदान दिया।