साइकिल पर हो रहा है पेंच का सफर
पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रकृति के संरक्षण के लिए साइकिल से 250 किमी का तय करेंगे सफर


साइकिलिस्ट जंगल, वन्य जीवन, ग्रामीण जीवन, संस्कृति, नदियों, पहाड़ों, वन झीलों और जलाशयों का वास्तविक अनुभव लेंगे।
सिवनी। पेंच नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड लगातार प्रयास कर रहा है। गुरूवार से पेंच पार्क में चार दिवसीय साइकिल सफारी शुरू हुई है। रामटेक से शुरू हुई यह साइकिल सफारी पेंच नेशनल पार्क में 250 किमी घूमेगी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और साइकिल सफारी के संयुक्त तत्वावधान में यह साइकिल सफारी की जा रही है, जिसमें देश भर के 15 से ज्यादा साइकलिंग करने वाले 250 किमी से ज्यादा का सफर तय कर रहे हैं। 14 नवंबर को रामटेक से साइकिल सफारी की शुरूआत हुई है और शुक्रवार व शनिवार को करीबन १६० किलोमीटर का सफर तय किया गया है।

शुक्रवार को पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने साइकिल सफारी की शुरूआत करवाई और साइकिल पर जंगल की सैर करने निकले युवाओं व युवतियों का हौसला बढ़ाया। साइकिल सफार रूखड़ से होते हुए दुरिया गेट में पहुंचेगी, जहां पार्क का भ्रमण किया जाएगा। मोगली लैंड साइकल सफारी के नाम से हो रही सफारी में अब तक चंडीगड़, इंदौर, कोलकाता सहित अन्य स्थानों के लोग शामिल हैं। साइकिल सफारी के जरिए लोगों को पर्यटन को बढ़ावा और प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। साइकिल पर सवार होकर यह प्रकृति प्रेमी साइकिलिस्ट जंगल, वन्य जीवन, ग्रामीण जीवन, संस्कृति, नदियों, पहाड़ों, वन झीलों और जलाशयों का वास्तविक अनुभव लेंगे।