सिवनी – नगर के सुंदर और व्यवस्थित कैसे बनाया जाये यह सब कुछ पुलिस और प्रशासन के सहयोग के बगैर पूरी तरह असंभव सा कार्य है नगर में आप जहां भी नजर दौडाये हर तरफ सिर्फ और सिर्फ अतिक्रमण पसरा हुआ है इस दिशा में ना तो प्रशासन रूचि ले रहा है और ना ही पुलिस प्रशासन अपनी कुंभकरणीय निंद्रा से जब कोई बडी घटना घटित हो जाती है उसके बाद जागता है जबकि प्रशासन के पास इन सब समस्याओ के निराकरण के लिए आम जनता द्वारा पहले सूचित कर दिया जाता है लेकिन उस शिकायतो पर प्रशासन का ध्यान नही देना आगे चलकर उसी प्रशासन के लिए सिरदर्द बन जाता है समय रहते यदि प्रशासन नही जागा तो आगे चलकर यह समस्या कितना विकराल रूप ले लेगी समझ पाना मुश्किल है जब एक ही जवाब मिलेगा हम तो कई वर्षो से यहा रहते चले आ रहे है या दुकान लगाते चले आ रहे है हमे प्रशासन ने पहले क्यो नही रोका
आपको बता दे नगर के नेहरू रोड की जाॅच कर ली जाये और टीएनसी के तहत नक्शे में सडक को नाप लिया जाये तो समझ में आ जायेगा कि यहा कि रोड कहा चली गई समय रहते यदि प्रशासन नही जागा तो आने वाले समय में यह समस्या विकराल रूप ले लेगी यह सडक सिर्फ छोटी सी गली बनकर रह जायेगा तब एक ही जवाब मिलेगा हम तो यहा वर्षो से रह रहे है व्यापार इसी तरह कर रहे है पहले प्रशासन द्वारा नक्शा के मुताबिक जाॅच क्यो नही की गई अतिक्रमण यदि हमने किया है तो पहले क्यो नही हटाया पहले कार्रवाई क्यो नही की अभी भी समय है प्रशासन को पूरे नगर का नक्शा निकालकर अतिक्रमण मुक्त करना होगा अतिक्रमणकारियो के खिलाफ बिना भेदभाव के बिना डरे बिना दबाव के कार्रवाई करना होगा वरना जिस गति से जनसंख्या बढ रही है उस हिसाब से आने वाले पाॅच दस वर्षो में नगर की स्थिति बहुत ही खराब हो जायेगी।
अभी तो पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस सिवनी द्वारा यातायात व्यवस्था को सतत् सुदृढ करने का प्रयास किया जा रहा है।
नगर में प्रायः यह देखने में आ रहा है कि फेरी वाले यहां वहां स्थाई रूप से अपनी दुकान लगा रहे हैं, तथा बॉस के अस्थाई निर्माण कर सड़क तक अतिक्रमण कर रहे हैं। जिससे इन दुकानों से सामान लेने वाले आमजन अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते है, जिससे यातायात बाधित होता है। लेकिन टैक्स तो नगरपालिका द्वारा वसूला जाता है उस समय नगरपालिका इनको हिदायत दे दे कि दुकान कहंा लगाना है कहा नही तो यह समस्या रोज की रोज समाप्त हो जायेगी लेकिन इनका लोगो की समस्याओ ओर व्यवस्था से कोई लेना देना नही इन्हे तो सिर्फ रोज प्रति दुकान से किसी से 10 तो किसी से 20 तो किसी से 30 इसमें भी किसी को रसीद तो किसी को रसीद नही कुछ इस तरह का खेला चलता है इसका खामियाजा मार्गो से निकलने वालो को भुगतना होता है यदि इस समस्या का हल नही निकाला गया तो आने वाले समय मे ंस्थिति और विकराल रूप ले लेगी।
पोस्ट आफिस के सामने फुटपाथ पर हो गया अतिक्रमण
हमने आपने देखा होगा और सुना भी होगा फुटपाथ पैदल चलने वालो के लिए होता है लेकिन सिवनी पहला नगर होगा जहां फुटपाथ का उपयोग या तो आटो वाले करते है सब्जी की दुकान लगाने वाले या कपडे वाले या चाट पकौडी बेचने वाले या चाय – पान समोसा चाट पोहा मंगोडे बेचने वाले करते है इन्हे बिल्कुल फिक्र नही होती कि यदि सडक पर कोई पैदल चलेगा उसके साथ कोई दुर्घटना हो जाये इस बात से किसी को कोई लेना देना नही ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस को।
डूंडासिवनी चैक में पसरा रहता है अतिक्रमण
हमने तो यह तक देखा है डूंडासिवनी चैक पर चहुओर फुटपाथो पर अतिक्रमण पसरा रहता है पुलिस के जिन जवानो की डयूटी यहा होती है वे चुपचाप जाकर यहा स्थित प्रतीक्षालय मेें आराम से जाकर बैठ जाते है ऐसे मेे जिनकी जिम्मेदारी व्यवस्था बनाने की जब वे ही गैरजिम्मेदार और लापरवाह हो जायेगे तो हमारी सुनेगा कौन पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी व्यवस्था बनाने की है जब वे ही ऐसे हो जायेगे तो फिर व्यवस्था बनेगी कैसे यह एक चिंतनीय विषय है।
शासकीय भूमि का अतिक्रमण बनेगा प्रशासन के गले की फांस
आखिर प्रशासन किसी के द्वारा आपत्ति का इंतजार क्यो किया जाता है आपत्ति से पहले ही इनके पास पूरे क्षेत्र का खसरा नक्शा होता है जिसमें इन्हे यह पता करना आसान होगा कि शासकीय भूमि कितनी है और किसी व्यक्ति की कितनी भूमि है लेकिन खाली हम नगर की बात करें तो नगर के विभिन्न क्षेत्रो जैसे बारापत्थर,कंटगी रोड,नागपुर रोड,मरझोर रोड छिंदवाडा रोड,जबलपुर रोड समेत अनेक क्षेत्रो में भूमाफियो और सत्ताधारियो और दंबगो के द्वारा शासन की बेशकीमती जमीनो पर अपना कब्जा जमाया गया है लेकिन प्रशासन के कर्मचारियो की मिलीभगत और सांठगांठ से यह सब कुछ प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है। जो आने वाले समय में प्रशासन के गले की फांस बन जायेगा। जिसे निकाल पाना बहुत कठीन होगा।
तिकोना पार्क तक लगने वाले ऐसे दुकानदारों को समझाइस देकर सड़क से दूर कर व्यवस्थित किया गया।

यातायात पुलिस सिवनी द्वारा सर्किट हाउस चैक से लेकर तिकोना पार्क तक लगने वाले ऐसे दुकानदारों को समझाइस देकर सड़क से दूर कर व्यवस्थित किया गया। क्योंकि इस प्रकार दुकान लगने से न केवल यातायात बाधित होता है अपितु दुकानदारों के साथ सड़क दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है ।
यातायात पुलिस सिवनी की नगर वासियों से अपील है कि ऐसे स्थान पर सामान खरीदते समय अपने वाहनों को सड़क से नीचे निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करे अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।
इस संबंध में मुख्य चैराहों से अतिक्रमण हटाने हेतु यातायात प्रभारी सिवनी द्वारा पुनः नगर पालिका परिषद को पत्राचार भी किया गया है। उक्त पत्राचार पूर्व में भी किया जा चुका हैं।