सिवनी – मातृभूमि की रक्षा करते हुये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजली एवं उनके परिजनों का सम्मान शौर्य का सम्मान कार्यक्रम के आयोजन का सफलतम 17 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए मातृ शक्ति संगठन इस वर्ष 26 नवम्बर 2024 दिन मंगलवार को शुक्रवारी चैाक, सिवनी में शाम 6.00 बजे से आयोजित करने जा रहा हैं।
इसी श्रृंखला में विभिन्न राज्यों से आमंत्रित शहीदों के परिजनो का स्वागत एवं सम्मान हम शिव की नगरी सिवनी के राष्ट्रभक्त करेंगें।
माँ भारती की रक्षा में अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले हमारे सच्चे हीरो, अमर शहीद व्ही. के चैाबे पुलिस अधिक्षक (छ.ग.), अमर शहीद राकेश ठाकुर (सिवनी, म.प्र.),अमर शहीद विनोद ध्रुव (छ.ग.), अमर शहीद रितेश कुमार वैष्णव (छ.ग.), अमर शहीद संजय यादव (छ.ग.), अमर शहीद सुभाष बेहरा (छ.ग.), अमर शहीद सूर्यपाल बट्टी (छ.ग.), अमर शहीद जखरियस खलखो (छ.ग.), अमर शहीद कोमल साहू (छ.ग.), अमर शहीद रजनीकांत सिंह (छ.ग.), अमर शहीद निकेश यादव (छ.ग.), अमर शहीद प्रकाश वर्मा (छ.ग.), अमर शहीद लोकेश छेदैया (छ.ग.), अमर शहीद संतराम साहू (छ.ग.), अमर शहीद सुन्दरलाल चैाधरी (छ.ग), अमर शहीद अमित नायक (छ.ग.), अमर शहीद वेदप्रकाश यादव (छ.ग.), अमर शहीद गीताराम भंडारी (छ.ग.), अमर शहीद मिशलेश साहू (छ.ग.), अमर शहीद धनेश राम साहू (छ.ग.) साथ ही सिवनी जिले के अमर शहीद बाला बिन्दु कुमरे जावरकाठी,अमर शहीद फतेह सिंह कुडोपा कटिया,वीर सपूत नितिन मिश्रा सिवनी,अमर शहीद प्रवीण सिंह राजपूत भिलाई,वीर सपूत भूरा आदेश बघेल जैतपुर के अलावा कार्यक्रम के विशेष आर्कषण पुलिस अधीक्षक अमर शहीद व्ही.के.चैाबे जिन्हे मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित छत्तीसगढ और प्रधान आरक्षक अमर शहीद राकेश कुमार ठाकुर सिवनी मध्यप्रदेश इन सभी को श्रद्धांजली एवं उनके परिजनो का सम्मान शौर्य सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिवनी पुलिस बल के जवानो का सम्मान नाटिका शहीदो को समर्पित,प्रश्नोत्तरी शहीदो से जुड़ी,जिसमें सभी उम्र के लोग हिस्सा ले पायेंगे। विजेताओ को उसी समय मंच पर मातृ शक्ति संगठन द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।