दिनांक 19 नवम्बर 24 को मछली मार्केट मे हुई थी चाकूबाजी की वारदात
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा शहर मे छोटे बडे झगडो मे हो रही चाकूबाजी की घटना मे अंकुश लगाने एवं तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा हर छोटी बडी चाकूबाजी की घटनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जाती रही है।
दिनांक 19 नवम्बर 24 की रात्रि पुराने मछली मार्केट मे घटी चाकूबाजी की घटना के संबंध मे प्रार्थी घायल श्याम बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि नितेश कश्यप को मंगलीपेठ के निवासी वासू सनकत एवं अन्य से चाकू एवं डंडो से मारपीट कर चोटिल किये जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मौके से घटना के बाद से आरोपीगण फरार हो गये थे जिन्हे पुलिस ने लगातार शहर एवं आसपास के इलाको मे सघन तलाश पतारसी करते दिनांक 21 नवम्बर 24 को गिरप्तार किया गया जिन्हे दिनांक 22 नवम्बर 24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है। आपको बता दे आरोपियो के पूर्व मे भी झगडा मारपीट एवं चाकू बाजी के मामलो मे आरोपी रहे है।
नाम आरोपी वासू सनकत पिता अजय सनकत उम्र 21 साल , शिवांश उर्फ लल्ला पिता जयराम कौशले उम्र 26 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड सिवनी, राहुल दुर्गे पिता विजय राव दुर्गे उम्र 21 साल निवासी खटीकी मोहल्ला सिवनी,तनिष्क पिता सुनील सनोडिया उम्र 19 साल निवासी द्वारका नगर फिल्टर रोड सिवनी
आरोपियो के पास से जप्त सामान
घटना मे प्रयुक्त दो चाकू एवं एक बेसवाल का डंडा
इस मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि जयशंकर उइके, प्रआर 90 सुंदरश्याम तिवारी, प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, आर. चालक इरफान खान का योगदान रहा।