सिवनी – शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे छिंदवाडा रोड पर बम्होडी के पास एम्बुलेंस एवं दो बाईक सवारो की टक्कर हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए तो वही तीन लोगो की दुखद मौत हो गई।


इस दुर्घटना में पूजा पिता सोहन सनोडिया उम्र 30 वर्ष एवं भावेश पिता सोहन सनोडिया उम्र 21 साल निवासी कारीरात और अभिषेक जोगी पिता बबलू जोगी उम्र 1 वर्ष निवासी केवलारी आवास कालोनी घायल हो गए जिन्हे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

इसके साथ ही तीन लोगो की मौत हो गई मृतको में गजेन्द्र बबलू दोनो के पिता शिवदयाल उम्र 25 वर्ष निवासी जमुनिया थाना लखनवाडा और तीसरा निहाल पिता दीनदयाल यादव उम्र 21 वर्ष सरेखा केवलारी है। संवाददूत न्यूज ईश्वर से कामना करता है कि मृतात्मा को ईश्वर अपने चरणो में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।