सिवनी – सिवनी जिले में जुआ खेलने और उसे बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। डूंडासिवनी और कुरई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रात के समय दो अलग-अलग जुआ फड़ों पर छापेमारी की और 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी में पुलिस ने कुल 9,000 रुपए की नकदी और 6 बाइक भी जब्त की हैं।
डूंडासिवनी में छापेमारी’
डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सात फेरे लॉन के पीछे एक खेत में जुआ खेला जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके से 6 जुआरियों को पकड़ा, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश श्रीवास्त्री, जीशान उर्फ लादेन, विक्की उर्फ ओमप्रकाश, अमन, ललित और योगेश शामिल हैं। फरार आरोपियों में सागर वर्मा और निलेश यादव का नाम सामने आया है।
’’कुरई में छापेमारी’’
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि पीपरवानी गांव के बाजार चैक पर भी जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने यहां भी छापेमारी की और 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विजय कावड़े, नंदकिशोर शिवने, ईश्वरी कनोजे, प्रकाश नागोत्रा, मनोज कुमरे और गोपाल नान्हे शामिल हैं। इन दोनों कार्रवाइयों से पुलिस ने जुआ और उससे जुड़े अपराधों पर शिकंजा कसने का स्पष्ट संकेत दिया है।