सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा शहर के आसपास जंगलो मे जुआ फडो पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील है। छोटे बडे जुए की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश द्वारा दिये गये है। एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसे जुआं फडो के विरूद्ध कार्यवाही की जाती रही है।

सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा शहर के आसपास जंगलो मे जुआ फडो पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील है। छोटे बडे जुए की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश द्वारा दिये गये है। एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसे जुआं फडो के विरूद्ध कार्यवाही की जाती रही है।

नीम वाले खेत के बाजू मे, आंवले के जंगल मे जुआं खेल रहे है।

दिनांक 21 नवम्बर 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि लूघरवाडा के पास नीम वाले खेत के बाजू मे, आंवले के जंगल मे जुआं खेल रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो कुछ लोग तिरपाल बिछाकर चार्जिग लाईट की रोशनी मे ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जो मौके पर सात जुआरियो को धरदबोचा कुछ जुआंरी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिनके विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

चार्जिग लाईट की रोशनी मे ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।

दिनांक 21 नवम्बर 24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि लूघरवाडा के पास नीम वाले खेत के बाजू मे, आंवले के जंगल मे जुआं खेल रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो कुछ लोग तिरपाल बिछाकर चार्जिग लाईट की रोशनी मे ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जो मौके पर सात जुआरियो को धरदबोचा कुछ जुआंरी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिनके विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जुआॅ खेलते कौन – कौन हुए गिरफतार
संदीप पिता प्रहलाद बघेल, लूघरवाडा,पुरूषोत्तम पिता भैयालाल चैबे मंगलीपेठ ललमटिया,बालमुकुंद पिता महेश बघेल निवासी तिघरा,अरविंद पिता भरतलाल ब्रम्हे निर्वाीस आशादीप स्कूल के पास डूण्डा सिवनी, संतलाल पिता गोविंद बंदेवार निवासी डूण्डा सिवनी, नवीन पिता संजय ठाकुर निवासी तिलक वार्ड सिवनी, संजीव पिता मेरसिंह, लूघरवाडा
ये है फरार
पवन बघेल पिता खुमान सिंह बघेल निवासी लूघरवाडा (फरार आरोपी)

क्या – क्या सामग्री पुलिस ने की जप्त

– नगदी जुआ की राशि 75230 – रूपये,.08 नग मोबाईल फोन कीमति लगभग 100000 (एक लाख रूपये),.52 ताश के पत्ते,तिरपाल एवं चार्जिग लाईट

जप्त किये गए सामान की आॅकी गई कुल कीमत
1775230 (एक लाख पचहत्तर हजार दो सौ तीस रूपये)

इस मामले में निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि रामअवतार डहेरिया, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा आरक्षक नीतेश राजपूत, आर अमित रघुवंशी, आर. चालक इरफान खान का योगदान सराहनीय रहा।