मांद से पहली बार निकले दो नन्हे शावक..’
’पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन के साथ दो नन्हे शावकों को देख बेहद रोमांचित हुए पर्यटक..’


सिवनी – मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से दिल का सुकुन और रोमांचक करने वाली खबर मिल रही है। दरअसल पेंच टाईगर रिजर्व जो कि बाघो के लिए जाना भी जाता है जहां बाघों के कुनबे में बढौत्तरी हुई है। फिर एक बार पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन के शावकों की किलकारी सुनाई दे रही है जिसको सुनना बेहद आनंनदित करने वाला क्षण है। झंडीमट्टा बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है। मांद से निकलने के बाद पहली बार दो नन्हे शावक टूरिया गेट के प्रवेश द्वार में नजर आए हैं। इस विलक्षण और रोमांचित करने वाले नजारे को किसी पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया पर्यटकों ने इस दिलचस्प नजारे को देखा तो वे रोमांचित हो उठे। बाघिन के साथ चहलकदमी करते हुए शावकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।