सिवनी – कुरई थानान्तर्गत बावनथडी में एक जंगली जानवर ने कृष्णा भलावी का शिकार कर मार डाला। रूखड़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत वनक्षेत्र में जानवरो को चराने गए युवक के उपर बाघ द्वारा किए गए हमले से उसकी मौत हो गई है। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में शुक्रवार को बाघ के द्वारा किए गए युवक के शिकार के संदर्भ में बताया गया कि, बावनथड़ी ग्राम निवासी कृष्ण कुमार भलावी समीपस्थ वन क्षेत्र में मवेशी चराने गया था। दोपहर लगभग 12.30 बजे समय से पूर्व मवेशी लौटकर गांव में आ गए किंतु युवक नहीं आया। परिजनो को कुछ अंदेशा होने होने पर स्थानीय बीटगार्ड व ग्रामीणो के साथ युवक की खोजबीन करने जब जगंल गए तो गांव से लगभग डेढ़पौने दो किलोमीटर दूर जंगल में कुछ खून के चिन्ह मिले व समीप ही बाघ के गुर्राने की आवाज सुनाई दी । कुछ देर तक शोर करने के उपरांत बाघ वहां से जंगल के अंदर चला गया। बाघ जहां पर बैठा था वही समीप पर युवक का शव पाया गया ।
जिसके बाद शनिवार को पेंच टाइगर रिजर्व के रजनीश सिंह परिजनों को 8 लाख का चैक और 2 लाख का डीडी बनाकर दिया और 15 लाख की एफ डी की जाएगी और परिवार के एक सदस्य को विभाग में दैनिक वेतन भोगी के रूप में नौकरी दी जाएगी इस विषय में जनपद सदस्य राकेश सनोडिया ने बताया की सरकार के द्वारा की घोषणा के अनुसार मृतक के परिजनों को 25 लाख नहीं मिलता है तो उग्र आंदोलन करने की बात कही जा रही है!