सिवनी – नगर के नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी के व्यापारियो के बीच अब फूट पडने लगी है जिसका उदाहरण देखने को मिला जहां कुछ व्यापारियो ने कलेक्टर को ज्ञापन मे बताया कि सतेन्द्र ठाकुर के द्वारा नई फल एवं सब्जी मंडी में अवैध रूप से सब्जी विक्रेताओं को दक्षिण दिशा की ओर बने नये टीन शेड में कब्जा कराने 18 मार्च सन् 2019 में जिला कलेक्टर प्रवीण अडायच के शासन काल में व सिवनी फल व्यापारी संघ सिवनी के द्वारा व मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से पुरानी फल एवं सब्जी मंडी सरदार बल्लभ भाई पटेल नगर पालिका के बाजू में बुधवारी तालाब के किनारे वाली पुरानी थोक फल एवं सब्जी मंडी से नई फल एवं सब्जी मंडी कृषि फार्म विपणन बोर्ड तकनीकी संभाग एम०एच०के०एस० पेट्रोल पम्प के सामने मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थानान्तरित की गई थी ।
नई फल एवं सब्जी मंडी में उत्तर दिशा की तरफ थोक सब्जी विक्रेताओं को कलेक्टर प्रवीण अड़ायच द्वारा बैठाया गया ) था जिसमें 79 दुकाने थोक सब्जी व्यापारीयों की थी व दक्षिण दिशा की ओर 32 दुकाने थोक फल व्यापारियों के लिए भूखण्ड है जो कि राजपत्र नक्शानुसार मध्यप्रदेश बोर्ड भोपाल द्वारा व सचिव अरविन्द परिहार (ए०के० परिहार) द्वारा फरवरी 2024 में एक नया टीन शेड दक्षिण दिशा ओर थोक फल व्यापारियों के लिए बनाया गया था जो कि यह नया टीन शेड में सिवनी थोक फल व्यापारी संघ सिवनी के लिए आरक्षित है, अभी वर्तमान में सतेन्द्र ठाकुर ने अपनी मनमानी से अवैधानिक रूप से थोक सब्जी विक्रेताओं को दक्षिण दिशा की ओर जो टीन शेड बना है उसमें रातों-रात 18-11-2024 को अपने मनमानी कर बैठा दिया है, जो कि गैर कानूनी है। सचिव, कृषि उपज मंडी समिति सिमरिया जिला सिवनी ने सतेन्द्र ठाकुर को व उसके द्वारा थोक सब्जी व्यापारियों को बैठने की अनुमति नहीं दी है।
आखिर ये सतेन्द्र ठाकुर है कौन
सतेन्द्र ठाकुर जब से नई थोक फल एवं सब्जी मंडी में स्थानान्तरित हुई है जब से यह हिन्दू मुसलमान भाईयों के बीच में ऐसी बात करता है जिसे एक दूसरे के दरम्यान नफरत बढ़ती हो। आये दिन इसका काम सभी व्यापारियों को भड़काने का है। इसका शराब माफिया का बादलपार थाना जिला सिवनी व चैरई थाना जिला छिन्दवाड़ा में इसके उपर केस चल रहा है। इसके उपर मध्य प्रदेश शासन का लाखों रूपये का शराब माफिया का कर्जा है व दक्षिण की तरफ जो भूमि है वो नक्शानुसार थोक फल व्यापारियों के लिए आरक्षित है।
इसने दुकाने खरीदी है और वो दुकानें किराये पर दिया है इसकी पूर्व में शिकायत भी जिला अध्यक्ष से की गई है। यह ऐसी बात करता है जिससे हिन्दु मुसलमानों के दरम्यान लड़ाई-झगड़ा उत्पन्न हो । ऐसे अपराधी प्रवृत्ति वाले व्यक्ति की जांच की जाए ताकि नई थोक फल एवं सब्जी मंडी में शांति का वातावरण बना रहे थोक सब्जी मंडी में भाईचारा बना रहे और शांति सदभाव बना रहे इस बात को लेकर सब्जी मंडी के सभी व्यापारियो ने ज्ञापने की प्रति अनुविभागीय दण्डाधिकारी, सिवनी (म०प्र०), पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी (म०प्र०), थाना प्रभारी सिवनी (म०प्र०), संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी विपणन बोर्ड कटंगा जबलपुर सचिव कृषि उपज मंडी बोर्ड भोपाल (म०प्र०), प्रहलाद पटेल पूर्व केन्दीय मंत्री वर्तमान महाप्रांत एवं संयोग रियाज क्षेत्र म०प्र० शासन विधायक सिवनी (म०प्र०), आलोक दुबे जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० सिवनी को भेजी है।