उदय पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ खेल महोत्सव,राज्य, रास्ट्रीय खिलाडी सहित सी.बी.एस.ई.के ख़िलाडी हुए सम्मनित,पूरे माह अलग अलग केटेगिरी में 22 खेलो का हुआ आयोजन,1260 खिलाड़ियो ने जीता पदक विवेकानंद हॉउस विजेता, उप विजेता आज़ाद हॉउस रहा
सिवनी .सिवनी जिले की अग्रणी शेक्षणिक संस्था उदय पब्लिक स्कूल सिवनी ( स्व.श्रीमती वदनबाई ,जतन बाई मालू मेमोरियल सोसाइटी द्वारा संचालित ) सी.बी.एस.ई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में छात्र छात्राओ के सर्वांगीण विकास एवं उनके अन्दर छुपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाते है। इसी क्रम में विद्यालय में 2 दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया ।
ज्ञातव्य है की सिवनी जिले में शिक्षा की क्षेत्र मे 18 वर्षो से सेवा प्रदान करने बाली सी.बी.एस.ई से मान्यता प्राप्त संस्था को उत्कृष्ट शिक्षण प्रदान करने के साथ साथ अन्य गतिविधियों जेसे खेलकूद , सांस्कृतिक , सामाजिक, स्काउट आदि में ध्यान दिया जाता है एवं विद्यार्थियों को इनमे सम्मलित करके उनके अंदर छुपी हुई बहुमुखी प्रतिभा को निखारने में विशेष ध्यान दिया जाता है ।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सोहन लाल सेन ने बताया की विद्यालय के प्राचार्य राघवेंद्र ठाकुर के मार्गदर्शन में विद्यालय छात्र छात्राओं के मध्य विभिन खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया एवं दो दिवसीय खेल महोत्सव का भी आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पूरे माह खेलो का आयोजन किया गया जिसमें बास्केटबॉल, स्केटिंग, अर्चरी तीरंदाजी, फुटबॉल, हैंडबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, एथेलेटिक, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग , वुशु खेलो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।एवं दो दिवसीय खेल आयोजन कें प्रथम दिवस मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता मालू, उमंग मालू , राधिका मालू , प्राचार्य राघवेंद्र ठाकुर ने सरस्वती माता का पूजन एवं दीप प्रज्वलित किया । इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया । अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया । नर्सरी के बच्चो ने जंगल जंगल बात चली है मोगली थीम ,कक्षा 5 वी के छात्रों ने पीटी, कक्षा 2 के छात्र छत्राओ ने रिविन पिटी, एलकेजी एवं यूकेजी, के छात्र छत्राओ ने खेलो पर आधारित सास्कृतिक,कक्षा 1 के छात्र छत्राओ ने फ्लैग पीटी, कक्षा 4 के छात्रों ने अम्ब्रेला पीटी, कक्षा 4 एवं 5 की छात्राओं ने एरोबिक्स, कक्षा 3 री के छात्र छत्राओ ने योगा, कक्षा 3 री के छात्रों ने रिंग पीटी की प्रस्तुति दी एवं खेलो में विजेता खिलाडीयो को प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान किये गए ।दूसरे दिवस मुख्य अतिथि पवन मालू, संगीता मालू, उमंग मालू , राधिका मालू एवं प्राचार्य राघवेंद्र ठाकुर ने ध्वजारोहण कर खेल महोत्सव का प्रारंभ किया इसके पश्चात विद्यालय की परेड जिसमे स्काउट गाइड , विद्यालय के हॉउस आज़ाद, रमन, टैगोर, विवेकानंद के छात्र, एवं खिलाड़ियो के ट्रूप समल्लित रहे परेड निरीक्षण पश्चात परेड की सलामी अतिथियों ने ली ।फिर राज्य एवं रास्ट्रीय खिलाड़ियो ने मशाल को ग्राउंड में घुमाया, कक्षा 6वी के छात्र छत्राओ ने बाम्बू पीटी, कक्षा 8वी के छात्रों ने मार्शल आर्ट प्रदर्शन, जिम्नास्टिक प्रदर्शन, रोपस्किपिंग डांस प्रदर्शन, लेजिम प्रदर्शन, दंडबेठक प्रदर्शन, बटरफ्लाई प्रदर्शन , किया गया खेल महोत्सव में संभागीय 113 खिलाड़ियो , राज्य 17 खिलाड़ियो, सी.बी.एस.ई. एवं रास्ट्रीय 11 खिलाड़ियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए साथ ही पूरे खेल आयोजन में विजेता विवेकानंद हॉउस एवं उपविजेता आज़ाद हाउस को ट्रॉफी प्रदान की गई साथ ही खेल दिवस में खेलो में 1260 पदक विजेता खिलाड़ियो को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्राचार्य , शिक्षक शिक्षिकाओं ओर छात्र छत्राओ को विद्यालय प्रवन्धक श्री पवन मालू, श्री उमंग मालू, श्रीमती संगीता मालू ,श्रीमती राधिका मालू ने शुभकामनाये दी ।