घूरवाड़ा ग्राम में समाजकार्य के छात्रों ने किया क्षेत्रीय भ्रमण
सिवनी – मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के द्वारा ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रीता वर्मा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में परामर्शदाता प्रवेश कुमार सारठे के द्वारा ब्लॉक लखनादौन के सैक्टर धूमा की ग्राम पंचायत घूरवाड़ा में स्वच्छता का जीवन में महत्व कार्यक्रम का आयोजन हाइस्कूल घूरवाड़ा में किया गया जिसमें बच्चों को अपने छात्र जीवन में साफ सफाई रखने के बारे में बताया गया ओर यह भी बताया गया कि वे स्वयं,अपने घर,अपने आसपास को स्वच्छ रखे जिससे वे स्वस्थ्य रह सके। इसके साथ ही एक गतिविधि कराई गई जिसमें बताया गया कि प्राकृतिक तत्वों को कितना उपयोग करना चाहिए जिससे वातावरण संतुलित रह सके और सबकी जरुरते भी पूरी हो सके। इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रीतावर्मा श्रीवास्तव, हाइस्कूल के प्राचार्य सहित समस्त स्कूल कर्मचारीगण,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के समाज कार्य के छात्र जितेंद्र मरावी,लोकमन,नीरज अहिरवार, पूनम राय, गौरा चीचले,अंजो मर्सकोले,चंद्रभान काकोड़िया, प्रेमलता अहिरवार,राजकुमारी नागेश,श्यामा झारिया,अर्चना धुर्वे,नीतू कामरे,संजय चक्रवर्ती उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी छात्रों को उप स्वास्थ्य केंद्र घूरवाड़ा का भ्रमण कराया गया जहां सामुदायिक चिकित्सा अधिकारी गीता साहू ने बताया कि समाज सेवा करने के लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए सामाजिक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति कैसे जागरूक करें,उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र कैसे कार्य करते हैं।’