सिवनी – राहगीर को टक्कर मारने के बाद एम्बुलेंस खंभे से टकरा गई। इसके बाद सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 घायल हैं। मृतकों में 3 साल का बच्चा शामिल है। एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 9 बजे जबलपुर रोड पर धारपाठा गांव के पास हुआ। लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि एम्बुलेंस आंध्र प्रदेश के कुरनूल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी। इसी दौरान धूमा के धारपाठा गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण हट गया। एम्बुलेंस पहले पैदल जा रहे एक राहगीर को टक्कर मारी, फिर अनबैलेंस होकर खंभे से टकरा गई। इसके बाद सड़क से उतर गई। टीआई धुर्वे ने कहा, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। हादसे में हुए मृतक प्रतिमा देवी पति लाल शाह (35) निवासी- बेतिया बिहार, प्रिंस कुमार पिता लाल शाह उम्र 03 वर्ष , मुकेश शाह पिता दीपलाल शाह ( 36 ) निवासी- रक्सौल बिहार , सुनील पिता मदन शाह (40) निवासी – गोकुल बिहार हादसे में ये लोग घायल 1. लालू शाह पिता सुग्रीम शाह ( 37 ) निवासी ग्राम सतपुर बिहार, अनीश कुमार पिता मनीष शाह (18) निवासी- बेतिया बिहार, शेख बाबू पिता इब्राहिम (45) निवासी- आंध्र प्रदेश , पदयात्री – रंगलाल कुलस्ते पिता भज्जी लाल कुलस्ते (45) निवासी- धार फाटाएम्बुलेंस में 8 लोग सवार थे में पुलिस के मुताबिक, गोरखपुर का शख्स कुरनूल प्राइवेट नौकरी करता है। कुछ दिन पहले उसके पैर में चोट लग गई थी। परिजन उसे देखने गोरखपुर से कुरनूल गए थे। उसे साथ लेकर लौटते वक्त एम्बुलेंस सिवनी में हादसे का शिकार हो गई। एम्बुलेंस में 8 लोग सवार थे। जिनमें से प्रतिमा देवी, मुकेश और प्रिंस (3) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सुनील शाह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।