सिवनी – उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने 35 वर्षो के स्वर्णिम सेवाकाल के उपरांत पीजी काॅलेज सिवनी अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अरविन्द कुमार चैरसिया, प्राध्यापक 30 नवंबर 2024 को हुये सेवानिवृत्त डाॅ. अरविन्द चैरसिया ने अपने कार्यकाल के दौरान एनएनसी आॅफिसर रहते हुये सैकड़ो विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। आपके मार्गदर्शन में 07 पीएचडी शोधार्थियों ने अपने शोध कार्य को पूर्ण किये।
पीजी काॅलेज सिवनी के सभाग्रह में 30 नवंबर को विदाई समारोह के आयोजन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडे की उपस्थिति रही। प्राचार्य डाॅ. रविशंकर नाग ने विदाई समारोह के अवसर पर कहा कि पीजी काॅलेज सिवनी के आधार स्तंभ के रूप में सम्मानीय अरविंद चैरसिया जी का कार्यकाल रहा है। उनके नेतृत्व में पीजी काॅलेज ने कई उपलब्धियों को प्राप्त किया है। वही जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडे ने कहा कि चैरसिया सर श्रेष्ठ गुरूओं में संे एक है और रहेंगे और भविष्य में पीजी काॅलेज को कभी भी मार्गदर्शन की आवश्यकता रहेगी तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहें। महाविद्यालय परिवार उनके द्वारा महाविद्यालय के हित में किये गये कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान के लिये महाविद्यालय प्रेरणास्त्रोत है।
आपके व्यक्तित्व में अनेक उत्कृष्ट गुणों का समावेश है,,,,,,,
महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ संध्या श्रीवास्तव विदेश में होने के कारण शुभकामना संदेश के माध्यम से कहा कि अर्थशास्त्र के सुयोग्य प्राध्यापक के साथ-साथ एक साथ आपने अनेक रूपों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्राचार्य के रूप में, शोध मार्गदर्शक के रूप में, सीनियर डीविजन एनसीसी के अनेक वर्षों तक नेतृत्वकत्र्ता के रूप में तथा बरघाट शासकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में अपने कत्र्तव्यों का आपने बड़ी संजीदगी के साथ निवर्हन किया है। आपके व्यक्तित्व में अनेक उत्कृष्ट गुणों का समावेश है, सरलता, सहजता, अनुशासन प्रियता, त्वरित उचित निर्णय लेने की क्षमता, सशक्त प्रशासक के रूप में शासन के आदेशों का पालन करते हुये अपने पद और कत्र्तव्य दोनों की गारिमा बनाये रखने में सफल हुये हैं। उत्कृष्ट कार्यशैली, सकारात्मक विचार धारा और सभी के सुख-दुःख में सम्मिलित रहने की आपकी भावना सदैव सराहनीय है।
उक्त कार्यक्रम में न केवल पीजी काॅलेज का स्टाॅफ बल्कि जिले के अन्य महाविद्यालय से डाॅ. जीएल तलवरे, प्राचार्य लखनादौन महाविद्यालय, डाॅ. सीबी झारिया, प्राचार्य बरघाट महाविद्यालय, डाॅ बेलवंशी, प्राचार्य छपारा महाविद्यालय, डाॅ एसएन डेहरिया, प्राचार्य केवलारी महाविद्यालय समेत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापको तथा अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। डाॅ चैरसिय ने महाविद्यालय परिवार को अपनी ओर से विद्या की देवी माॅ सरस्वती की मूर्ति को भेंट किया।