सिवनी – विगत दिनो दिनाॅंक 24 नवम्बर 24 को थाना प्रभारी सिवनी को सिवनी नवभारत समाचार पत्र के ब्यूरोचीफ ने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए झूठे मामले फंसाने धमकी देने की बात को लेकर एक शिकायती पत्र सौपा है जिसमें आगे बताया गया है कि मैं मोनू राकेशिया नवभारत समाचार पत्र ब्यूरो सिवनी पिता श्री प्रभु दयाल राकेशिया मंगलीपेठ कस्तूरबा वार्ड पशु चिकित्सालय के पीछे सिवनी का निवासी हूँ। मेरे द्वारा विगत दिनों नवभारत समाचार पत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हो रही अनियमितता के संबंध में नव भारत समाचार पत्र में प्रमुखता से मुद्दा उठाया जा रहा है जिसको लेकर मुझे जिला शिक्षा अधिकारी एस. एस. कुमरे द्वारा मोबाईल पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कर धमकी दी जा रही है ,दिनांक 22 नवंबर रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास मेरे मोबाइल नंबर 9424787806 में जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे द्वारा जिनका नम्बर – 89669 59299 से मुझे आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मुझे धमकी दी गई।
मै पारिवारिक शादी समारोह में था तो मेरा मोबाइल मेरे संवाददाता संजय सराठे के पास होने के कारण मेरे संवाददाता ने फोन उठाकर उनसे बात की तो उनके द्वारा मुझे आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए मुझे धमकी दी गई जिससे मुझे आहत पहुंची है।इसके अलावा मेरे नवभारत समाचार पत्र कार्यालय में आकर अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मुझे मेरे कार्यालय में आकर धरना प्रदर्शन सहित अनर्गल शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे धमकी दी गई है आगे मोनू राकेशिया ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाए और भविष्य में मेरे ऊपर कुछ भी घटना घटती है तो उसकी जवाबदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी।