यदि 10 दिसम्बर तक किसानो को पानी नही मिला तो फिर आवाज उठायेंगे – दिनेश राय मुनमुन

161


सिवनी – एक महिने पहले 5 नवम्बर 2024 को मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने जल उपयोगिता समीति की बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियो से दो टूक शब्दो में कहा था कि तय समय में नहरो की मरम्मत और साफ – सफाई का कार्य कराने जाने के साथ किसानो को पानी उपलब्ध कराया जाये। समय पर याने हर हाल में 20 नवम्बर को टेल क्षेत्र तक पानी पहुॅचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाना चाहिए। समय से मतलब हर परिस्थिति में 20 नवंबर 2024 से टेल क्षेत्र तक किसानो के खेतो तक पानी पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए थी। इस मामले में नहरो के मरम्मत तथा सफाई आदि के कार्य भी 15 नवंबर 2024 तक पूरे हो जाने चाहिए थे, लेकिन जल संसाधन (सिंचाई) विभाग की हठधर्मिता और मटठरपन और ढुलमुल रवैये के चलते पेंच डायवर्सन प्रोजेक्ट सहित भीमगढ़ बांध की नहरें अब तक सूखी पड़ी जहां सूखी मिटटी में पानी के सूखने के कारण दरारे पड चुकी हैं। पेंच डायवर्सन प्रोजेक्ट से जुड़े आखिरी विभागीय आश्वासन की तिथि 3 दिसंबर को निकले 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मामला अभी पलारी में ही अटका है। इस प्रोजेक्ट की बायीं तट सिवनी ब्रांच भाग 2 नहर के किमी 36 पर अफसर आज काम पूरा हो जाने तथा बुधवार से पानी छोडने का दावा कर रहे हैं। यह दावा भी तब जबकि किमी 32 व किमी 42 पर नहर के टूटे हिस्से का सुधार कार्य भी अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। तो वहीं लोनिया सहित अन्य स्थानो पर भी यह नहर क्षतिग्रस्त और टूटी – फूटी बताई जा रही है। रही बात एशिया के मिट्टी के सबसे बड़े बांध भीमगढ़ की नहरो की तो वहा भी किसानों के खेतों की प्यास नहीं बुझा पा रही हैं। इस बांध की लगभग 700 किमी लंबी दायीं तट नहर, बायीं तट नहर के टेल क्षेत्र स्थित गांवों के साथ ही माइनर, सब माइनर नहरें कई जगह पानी का इंतजार कर रही है । अधिकारियो की अनदेखी का आलम यह कि जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़ी नहरों की मरम्मत का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। केवलारी से लगे बिनैकी ग्राम के पास माइनर नहर झाडियों में लापता हो गई है। इधर, बोनी कर चुके सिवनी तथा केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कृषको को पानी नहीं मिलने से कृषको द्वारा जो खेतो में बीच बोया गया है उसका अंकुरण खराब होने की आशंका में किसान भारी चिंतित है स्थिति यह है कि वादे के बावजूद क्षतिग्रस्त नहरों को अधिकारियो ने ना तो सुधारा और न ही उनकी सफाई ही कराई है।
चीफ इंजीनियर डहेरिया ने किसानों को ठहराया दोषी

जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक कुमार डहेरिया ने दावा किया है कि, भीमगढ़ बांध की बायीं व दायीं तट नहरों में अधिकतम पानी देने की हमारी कवायद जारी है। टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं, लेकिन किसानों द्वारा भीमगढ़ की नहरों में लगभग 3 हजार मोटरें लगाने के कारण हमारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा मोटरों से पानी खींचे जाने के कारण ही टेल क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। नहर में मोटर लगी होने के कारण हमें वाटर फ्लो पर भी ध्यान देना पड़ता है, क्योंकि मोटरें बंद होने पर ओवरफ्लो व नहर के क्षतिग्रस्त होने का खतरा भी रहता है। श्री देहरिया ने कहा कि पेंच डायवर्सन प्रोजेक्ट की सिवनी ब्रांच केनाल के किमी 36 पर सुधार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। एक टीम किमी 32 पर लगाई गई है, वहां फिलिंग कर ली गई है। रविवार को लाइनिंग कार्य किया जाएगा। किमी 42 में भी रविवार को कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह अथवा बुधवार को हर हाल में पानी छोड़ दिया जाएगा।
तो वही नहरो के समय पर पानी नही छोडे जाने के बनने वालो हालातो को लेकर सत्तारूढ दल कांग्रेस के विधायक भी लगभग हर बैठक मे महिने भर से चिंता जता रहे है प्रशासन को भी सचेत कर रहे है 5 नवम्बर को हुई जल उपयोगिता समीति की बैठक में भी सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन और केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह पूर्व विधायक राकेश पाल सिंह आदि ने नहरो के क्षतिग्रस्त होने और उनकी साफ – सफाई ना होने के मुददे को सासंद कुलस्ते तथा विभागीय अफसरो के सामने उठाया था इसी पानी को लेकर पलारी गाॅंव मे अफसरो व ठेका कंपनी के मजदूरो व सुपरवाईजर से कथित मारपीट का मामला भी प्रदेश स्तर पर गरमा गया है। तो वही भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने चीफ इंजिनियर के आफिस में 26 नवम्बर को जब किसान चैपाल लगाई थी,तब अफसरो ने पेंच प्रोजेक्ट की सिवनी ब्रांच भाग दो नहर के तीन दिसम्बर से पानी छोडने का वादा किया था इस नहर की शाखा डी 4 कलारबंाकी डी 4 बजरवाडा,डी 4 अलोनिया परासिया माईनर नहर में 15 दिसम्बर तक पानी छोडने की बात कही थी सारी बाते और दावे कोरे साबित हो रहे है। इस बात को लेकर दिनेश राय मुनमुन जल संसाधन विभाग के अफसरो व ठेकेदारो को भ्रष्ट तक कह चुके है । माना जा रहा है कि कथित मारपीट के आरोपो में धिरे भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन स्वयं विधानसभा में पूरे मामले की जाॅच का मुददा पूरी ताकत के साथ उठायेंगे। तो वही केवलारी विधायक ठाकुर रजनीशसिंह ने भी कहा कि यदि भीमगढ बांध की दांयी व बांयी तट माईनर सब माईनर नहरो से ंिसंचाई के लिए पर्याप्त पानी टेल क्षेत्र के किसानो तक नही पहुॅचा तो उनके द्वारा विधानसभा में इस मुददे को उठाया जाएगा। इस मामले में कांग्रेस ने भी प्रेस कांफे्रस आयोजित कर विधायक दिनेश राय पर विभिन्न आरोप लगाये जब इस विषय मेे ंबात की गई तो दिनेश राय ने कहा कि हमसे राजकुमार पप्पू खुराना और मोहन जो चुनाव हारे से ये उसकी खुन्नस निकाल रहे है साथ ही उनका जीजा मेंटेना कंपनी को सीमेंट सप्लाई करता है इस कारण भी उनको बुरा लग रहा है यदि किसानो को 10 तारीख तक पानी नही मिला तो हम किसानो के हक में पुनः आवाज उठायेंगे