सिवनी – प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर देश की रीढ कहे जाने वाले किसानो के अनाज का सही मूल्य मिल सके जिन्हे व्यापारी ना ठग सके इस उददेश्य से सेवा सहकारी समीति द्वारा उनका अनाज खरीदा जाता है इसी बात को लेकर घंसौर के झिझरई के किसानो ने मगंलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से गुहार लगाई है कि झिझरई के किसानो की धान खेत और खलिहानो में बोरियो में पडी है तो कुछ किसानो का माल खुले में पडा हुआ है किसानो ने कलेक्टर को आगे बताया कि खरीदी का काम स्वसहायता समूहो को ना देकर सोसायटी को ही खरीदी का काम सौपकर शीघ्र खरीदी शुरू करवाई जाए ताकी किसानो के खेत खलिहानो में रखी उनकी उपज खराब ना हो सके और उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके आगे किसानो ने बताया कि उन्हे रबी का फसलो की बोनी भी करनी है इसलिए समय पर खरीदी केन्द्र चालू करवाने की गुहार लगाई है।