कत्ल खानें ले जा रहे 42 गौ-वंश को कराया गया मुक्त
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर न केवल संवेदनशील हैं अपितु गौवंश तस्करों पर लगातार कार्रवाई हेतु सक्त हैं, जो इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली टीम के द्वारा दिनांक 04 दिसम्बर 24 को एक आईसर ट्रक से 25 नग गौ – वंश को मुक्त कराया गया था जिसके बाद फिर आज दिनांक 16 दिसम्बर 24 की रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस को खबर मिलती है कि गौ-वंश तस्करों द्वारा मवेशियों को ट्रक में लोड़ कर धूमा-लखनादौन – सिवनी तरफ से कत्ल खाना नागपुर ले जाया जा रहा है । जिसकी सूचना पाते ही तत्काल कोतवाली पुलिस अपने साथियो के साथ स्टाफ के रेड़ कार्रवाई छिन्दवाडा ब्रिज के ऊपर नागपुर रोड़ पर वाहन का पीछा करके तत्परता से बमुश्किल से ट्रक क्रंमाक एमएच 40 सीडी 1595 को रूकवाया गया, वाहन में बैठे गौ-तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गयें। ट्रक में से 42 नग गौ-वंश को सुरक्षित मुक्त कराया गया जिन्हें सुरक्षित दयोदय गौशाला में चारा पानी एवं उचित देख रेख हेतु रखवाया गया हैं और ट्रक को कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
इस मामले में कोतवाली थाने के निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि अशोक बघेल, सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर. आरक्षक नितेश राजपूत, सुधीर डहेरिया, मुकेश चैरिया, अभिषेक डहेरिया, खिलेश्वर बोहने, रूपये हिंगवे, अजय मिश्रा एवं आर. चालक इरफान खान की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं ।