सिवनी ( संवाददूत ) – आदर्श आचार संहिता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के मददेनजर रखते हुए सिवनी पुलिस द्वारा निकाला गया फलैग मार्च।
दिनॉंक 20 अक्टूबर दिन शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के मददेनजर सिवनी पुलिस द्वारा शहर में फलैग मार्च निकाला गया आम जनता से अपील की गई है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये। फलैग मार्च विभिन्न स्थानो से निकाला गया।
फलैगमार्च को थाना कोतवाली से बसस्टैण्ड,छोटी मस्जिद चौक,एलआइबी चौक पानी टंकी घसियारी चौक शु!क्रवारी,काली चौक टैगोर वार्ड मंडला रोड डूंडासिवनी चौक पहुॅचकर समापन किया गया। फलैगमार्च में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी थाना प्रभारी कोतवाली डूंडासिवनी प्रभारी सीआईएसएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा थाना कोतवाली का स्टाफ और यातायात थाना का स्टाफ मौजूद रहा।