सिवनी – मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान नगर का ऐसा क्षेत्र जहां लगभग हर कार्यालय स्थित है जहां के निवासी पानी – पानी को तरस रहे है इस दिशा में बीझावाडा के रनबनटोला के निवासियो ने कलेक्टर को बताया कि वे 20 – 30 वर्षो से वहां झुग्गी बनाकर शासकीय भूमि पर निवास कर रहे है इसके अलावा अपने बाल बच्चो का पालन पोषण मेहनत मजदूरी करके कर रहे है ,आगे रनबनटोला वासियो ने बताया कि एक बार ग्राम पंचायत ने एक बोर कराया था लेकिन उसमें भी पानी नही निकला इसके अलावा उनके आवास से 100 फिट की दूरी रह गई है यदि 100 फिट और पानी की पाईप लाईन डाल दी जायेगी तो पानी की समस्या समाप्त हो सकती है। आगे ग्रामीणो ने जल्द ही पानी की समस्या हल किये जाने की मांग की है। इस अवसर पर रनबनटोला के जग्गू,अनिल राउत,सुनील राउत,तामसिंह रंगारे,नीलेश चैहान,रधुनाथ चैहान,सुखचैन तेकाम,संजय यादव,रूपेश बरमैया,विनिता,अंगूरी जावरे,मिहीलाल इनवाती,रामप्यारी,अशोक उईके,सुघा उईके,सुराभि उईके,सूरज उइ्रके,निशा शेंडे,राजकुमार शेंडे,सुरेश भलावी,हरिराम डहेरिया,रामबती डहेरिया,बसंत डहेरिया,रंजनी डहेरिया ने एक सामूहिक हस्ताक्षरित ज्ञापन कलेक्टर को सौपा है।







