सिवनी – दिनांक 16 दिसम्बर की शाम थी नगर के नागपुर रोड स्थित खैरी टेक हनुमान मंदिर के पास कडकडाती ठंड और पुलिस अपनी डयूटी में मुस्तैद इसी दौरान वाहन चैकिंग करते समय एक नाबालिग लड़के से काले कलर की एमपी 28 एमए 9099 नंबर की पल्सर के वाहन संबंधी कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर पल्सर का असली नंबर 4578 होना पाया जाता हैं पुलिस जब जानकारी जुटाती है तो पता चलता है कि यह मोटरसाईकिल ललमटिया मंगलीपेठ से चोरी की गई है और पल्सर पर काले कलर के स्प्रे से सिदूरी रंग परिवर्तन कर पहचान छिपाने के उदेश्य से वाहन को रिपेंट किया गया है और चोरी के अन्य वाहन की नंबर प्लेट लगाये जाने की बात बताई ।

उस नाबालिग लड़के से पुलिस द्वारा शहर मे हुइ वाहन चोरियो के संबंध में पूछताछ की जाती है तो अन्य नाबालिग बालक के साथ दिनांक 22 जनवरी 24 को सुनारी मोहल्ला से लाल रंग की पल्सर वं 23 जनवरी 24 को पानी टंकी के पास से बुलट चोरी की गई जिसके बाद दोनो का पेट्रोल खत्म होने से लखनवाडा रेल्वे पटरी के किनारे छोडकर भागने की बात आरोपियो ने पुलिस को बताई जिसके बाद वाहनो की पूर्व जप्ती की जा चुकी है। सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनो नाबालिगो द्वारा सिवनी छिंदवाडा एवं बैतूल से कुल 08 वाहनो की चोरी करना स्वीकार किया गया इसके अलावा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक अपचारी बालक के जाटाछापर न्यूटन स्थित मकान के पीछे से अन्य 05 वाहन जप्त किये गये जिसमें 04 वाहनो को धारा 35 (1-5) बीएनएसएस ध् 303 (2) बीएनएस के अन्तर्गत जप्त किया गया है।

ृ थाना कोतवाली के अपराध निम्नलिखित है । 01. दिनांक 19 जनवरी 24 को ललमटिया मंगलीपेठ से चोरी की पल्सर के गुमने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 68/24 धारा 379 ताहि दर्ज है।

  1. दिनांक 22 जनवरी 24 को सुनारी मोहल्ला से लाल पल्सर के गुमने की रिपोर्ट पर अप.क्र 76/24 धारा 379 ताहि दर्ज है।
  2. दिनांक 21 जनवरी 24 को मिशन स्कूल के पीछे से चोरी गई पल्सर की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 72/24 धारा 379 ताहि में,
  3. दिनांक 23 जनवरी 24 को शहीद वार्ड पानी टंकी से बुलट चोरी पर अप.क्र. 80ध्24 धारा 379 ताहि का दर्ज होना पाया गया ।
    उक्त विवि विरूद्ध बालक एनएस पल्सर मोटरसाईकल का आसानी से लॉक तोडकर चोर करने मे निपुण है।
    पुलिस ने जो जब्त किया है उसमें 05 पल्सर एनएस मो.सा. जिसकी कुल कीमत 7 लाख अस्सी हजार /01 बुलट मोटरसाईकल जिसकी कीमत दो लाख 10 हजार / एक डिस्कवर अस्सी हजार / एक पल्सर 150 कीमति एक लाख चालीस हजार रूपये (सभी की कुल अनुमानित कीमत 12,10000 – बारह लाख दस हजार रूपये) बताई जा रही है।
    इस पूरे मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी उनि राहुल काकोडिया, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा आर 624 विकम देखमुख, आर 28 प्रतीक बघेल, आर 610 अजेन्द्र पाल आर 247 इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही ।