सिवनी – प्राचीनकाल से देश की रीढ की हडडी कहे जाने वाले किसानो का पूरा जीवन संघर्षमय होता है जो कि ठंड गर्मी बरसात सब कुछ को झेलते हुए सभी के पेट की चिंता करता है लेकिन जब बात उस पर आती है तो उसके साथ अन्याय या अत्याचार नही होना चाहिए लेकिन मंगलवार को जनसुनवाई में भोमा के छीतापार निवासी शिवदयाल चंद्रवंशी ने कलेक्टर को शिकायत की जिसके बाद जैसे ही किसान शिकायत करके बाहर निकला उसका दर्द हमे देखकर छलक पडा पीडित किसान ने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी मोरिश नाथ एवं प्रफुल्ल घोडेश्वर द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है यूरिया खाद एवं डीएपी किसानो को समय पर नही मिल पा रही है इसके अलावा दुकानदारो के द्वारा अवैध रूप से खाद की बिक्री क्षेत्र में की जा रही है जिसमें भोमा क्षेत्र समेत जिले के अन्य क्षेत्रो में भी दुकानो में अवैध रूप से यूरिया की बोरी जो कि 266 – 267 की मिलनी चाहिए वह 400 रूपये में बेची जा रही है इसके अलावा दो बोरी यूरिया या डीएपी खरीदने पर उसके साथ पाॅच सौ रूपये का कृषि से संबंधित सामग्री जो किसान को नही भी चाहिए तब भी उसे जबरदस्ती पकडा दिया जाता है यह कहकर कि आपको खाद तब ही मिलेगी जब आप खाद के साथ कुछ लोगे इस तरह जिले का किसान दुकानदारो द्वारा ठगा जा रहा है पीडित किसान शिवदयाल चंद्रवंशी ने बताया कि जब इस बात की शिकायत कृषि विभाग के डीडीए मोरिशनाथ को की गई तो उनके द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है जिसके चलते किसानो का खून को चूसने का कार्य अवैध रूप से खाद बीज बेचने वाले कर रहे है जिसमें अधिकारियो की मिलीभगत एक पीडित किसान ने उजागर की है अब आगे देखना होगा कि इस मामले में जिला कलेक्टर क्या कार्रवाई करती है।
जब इस विषय में डीडीए मोरिश नाथ से बात की गई तो उन्होने बताया भोमा क्षेत्र के एक किसान आये थे जो हमसे 60 बोरी यूरिया की मांग कर रहे थे जिसके बाद दूसरे दिन हमने देने की बात की थी और कहा था आप अपने कृषि के दस्तावेज लेकर आ जाना हम आपको खाद दे देंगे लेकिन उनका कहना था मुझे अभी चाहिए और आज उन्होने कलेक्टर से शिकायत की है जो भी नियमानुसार होगा वह कार्य किया जायेगा और दोषियो को खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।