सिवनी – पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता द्वारा जिले मे हो रही चोरी, नकबजनी की घटना पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन मे थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
इसी दौरान दिनांक 17.12.2024 को प्रार्थीया सनोबाई पति स्व. सुरेश मलगाम उम्र 38 साल निवासी बाबरिया थाना धूमा का रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को सुबह करीबन 08.00 बजे मेरे लड़के अखिलेश मलगाम ने फोन करके बताया कि कल रात करीबन 12.00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति दरवाजा खोलकर अपने घर में घुसा था। जो आज दिनांक 16 दिसम्बर 2024 सुबह करीबन 07.30 बजे मैने बैग देखा तो बैग में रखे नगदी 10,000 – रुपये नही मिले की सूचना पर मै नरसिंहपुर से अपने घर बबरिया वापस आई आकर मैने जहां मेरे पैसे रखे थे, उस बैग में मैने पैसे देखी तो रखे स्थान पर नगदी 10,000 – रुपये नही मिले जो किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट करने थाना आयी हूँ प्रार्थीया की रिर्पोट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया जाता है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी लखनादौन महोदय अपूर्व भलावी के निर्देशन मे थाना धूमा पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना के सूचना तंत्र, मुखबिर पूछताछ एवं तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी 1. रामलाल बैगा पिता बिहारी लाल बैगा उम्र 22 साल निवासी बबरिया रैयत थाना धूमा को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम पर चोरी गया मशरूका बरामद किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी धूमा उपनिरी0 शत्रुघन पटले, सउनि जयराम ठाकुर, आर. 489 अरुण पटेल ,आर. 500 रवि यादव एवं आर. 617 सतीश ठाकुर का सराहनी योगदान रहा।