सिवनी – भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष का मामला खटाई में पड गया है जिसमें भारी अनियतितता के कारण भाजपा मंडल अध्यक्ष केदारपुर की नियुक्ति निरस्त करने को लेकर भाजपा कार्यालय में धरने पर बैठ गए है इस विषय में एक ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय उईके को केदारपुर भाजपा बूथ अध्यक्ष मुकेश पटेल के साथ धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौपा ज्ञापन में बताया गया है कि वर्तमान में भाजपा जिला संगठन ने मुख्यालय से 150 किलोमीटद दूर केदारपुर से मंडल अध्यक्ष की रायशुमारी दिनाॅंक 13 दिसम्बर 2024 को बूथ अध्यक्ष सक्रिय सदस्य और भाजपा के वरिष्ठजन द्वारा सम्पन्न कराई रायशुमारी में जो 7 दावेदारो के नाम आए थे उनमें से एक दावेदार लोकू मरकाम कांग्रेस पदाधिकारी है जनपद पंयायत घंसौर कांग्रेस की है जिसमें भी वह पदाधिकारी है लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कांगे्रस का प्रचार किया है अचानक से रातो – रात 12 दिसम्बर 2024 को जिला भाजपा कार्यालय से सीधा सक्रिय सदस्य की सूची में अपना नाम शामिल कराया है और दिनाॅंक 16 दिसम्बर 2024 को मंडल अध्यक्ष में उसी की घोषणा की गई है जबकि भाजपा मंडल केदारपुर में संगठन की चुनाव प्रक्रिया नीति निर्धारण वह बिन्दु जिन्हे अनदेखा किया गया है जो कुछ इस प्रकार है जिसमें काग्रेस का पदाधिकारी है,जिसकी उम्र 32 वर्ष है,जिसने आज दिनाॅंक तक भाजपा संगठन का कोई दायित्व नही है आखरी और सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु कि रायशुमारी में 5 प्रतिशत भी समर्थन नही मिला फिर उसे कैसे मंडल अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कार्यकर्ताओ ने यह भी मांग की है कि रायशुमारी पत्रक को मिलान करके और अन्य अर्हता का भी ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीति अनुसार पार्टी के कर्मठ कार्यकताओ को ही पार्टी के इस महत्वपूर्ण दायित्व को सौपा जाना चाहिए। इसके साथ ही भाजपा मंडल केदारपुर के कुल 52 बूथ अध्यक्ष कुल 50 सक्रिय सदस्य और वरिष्ठजन आपके द्वारा तय समय और स्थान पर अपनी बात रखने हमेशा उपस्थित रहेंगे इस बात को लेकर सभी कार्यकर्ता इस कडकडाती ठंड मे ंन्याय पाने बैठे हुए है जिसमें मंडल महामंत्री अजय मरावी,गिरधर सिह सिकरवार,मुकेश पटेल बूथ अध्यक्ष रवि पटेल,अनिल यादव,शिवम पटेल,शैलेन्द्र पटेल,मुकेश पटेल,मनोज कुमार पावले,श्रीराम राजपूत,राजकुमार साहू,राधेश्याम,लालकिशन मिश्रा,सतीश साहू,शिवकुमार मुदगल,अन्नीलाल यादव,बीरू बधेल,रमेश यादव,रामकुमार मलगाम,सीताराम यादव,जनकलाल कुशवाहा,सुन्दलाल भगदिया के अलावा अन्य शामिल है। अब देखना होगा कि इन्हे कब न्याय मिलता है और दोषियो के खिलाफ पार्टी के आलाकमान क्या कार्रवाई करते है। लेकिन सूत्र बताते है की रात्रि लगभग 12 बजे भाजपा के कुछ लोगों ने आकर पहले अनशनकारी जो सो विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसके बाद जो लोग सो रहे थे उन्हें भी लात – घूसो से मारा जिसमे विनोद सोनी, पप्पू सोनी और लालू राय का नाम सामने आ रहा है जिसके बाद सारे अनशनकारी वापस अपने घर को चले गए!