दिव्य सत्संग का आयोजन 20 दिसम्बर से स्मृति लाॅन में

8

गीता आज भी प्रासंगिक है प्राणी गीता के उपदेशो को आत्मसात कर ले तो उसे जीवन के उतार चढ़ाओ में, सुख दुख में, शोक मोह में भी जीने की कला आ जायेगी।
सिवनी – नगर की प्रमुख आध्यात्मिक संस्था श्री गीता पराभक्ति मंडल के संयोजकता में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गीता जयंती सत्संग महोत्सव का पंच दिवसीय आयोजन शुक्रवार 20 दिसम्बर से मंगलवार 24 दिसंबर तक बारापत्थर स्थित स्मृति लॉन में सम्पन्न होगा।
श्रीमद्भगवदगीता जयंती सत्संग महोत्सव में गीता जी के 07 वे अध्याय ज्ञान-विज्ञान-योग पर आधारित प्रवचन होंगे जिसमें वक्ता के रूप में द्विपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के विशेष कृपापात्र शिष्य सद्गुरुचरनुरागी गीता मनीषी ब्रह्मचारी निर्विकल्प स्वरूप महाराज मंच में विराजमान होंगे, धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस दिव्य सत्संग लाभ उठाने प्रतिदिन दोपहर 03,30 बजे से शाम 05,30 बजे तक स्मृति लॉन अवश्य पहुँचे।
आयोजन समिति की संयोजिका श्रीमती ममता श्रीराम बघेल ने बताया कि शुक्रवार 20 दिसम्बर को प्रवचन के प्रथम दिवस दोपहर 02,30 बजे सिहवाहिनी मंदिर से निर्विकल्प स्वरूप महाराज को शोभायात्रा के रूप में प्रवचन स्थल स्मृति लॉन तक लाया जावेगा।