सिवनी 19 दिसंबर – मिशन बालक उमा विद्यालय बड़ा मिशन स्कूल में बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण गुरुवार को किया गया। नगर मे लगातार बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए यह निर्णय शाला के प्रभारी प्राचार्य रॉबिन मसीह ने लिया, उन्होंने शाला समिति के प्रशासकीय नियंत्रक एस.के. जैन के संज्ञान मे उक्त कार्य को किये जाने हेतु चर्चा की जिसे श्री जैन ने सहर्ष स्वीकारा और तुरंत ऐसे कार्य को किये जाने हेतु हामी भरी और श्री जैन का आभार प्राचार्य ने माना है प्राचार्य रॉबिन मसीह ने उक्त कार्य की जिम्मेदारी शाला की शिक्षिका गज़ाला अंजुम को दी और गज़ाला अंजुम ने कक्षावार बच्चों का चुनाव कर के स्वेटर क्रय किया और आज एक कार्यक्रम के माध्यम से शाला के वरिष्ठ शिक्षकों एस. गायकवाड़, श्रीमती एम.एस. सिंह और स्वयं प्राचार्य ने कक्षा 6वी से 12वी तक के लगभग 50 से 60 छात्र छात्राओं के मध्य स्वेटर का वितरण किया। जिससे छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर विनय बार्न्स, सपन समुएल, रुपेश बर्वे, आलोक श्रीवास्तव, रंजना उइके, राजेश सनोडिया व संजय हैरी का विशेष योगदान रहा।