सिवनी – अंधेर नगरी चैपट राजा’ नगर परिषद बरघाट में एक अनोखी नियुक्ति दैनिक वेतन भोगी ( मस्टारोल ) में दिनांक 01 जुलाई 2024 से लोकेश ठाकुर लगातार नगर परिषद बरघाट से दैनिक वेतन भोगी के रूप में वेतन प्राप्त कर रहा है, मजे की बात यह है कि यह बन्दा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बरघाट (आई टी आई ) में नियमित छात्र के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, जो असंवैधानिक है, क्या नगर परिषद सीएमओ के संज्ञान में नहीं है,या सीएमओ नगर परिषद बरघाट के बीजेपी के अध्यक्ष वा पार्षदों एवम् कांग्रेसी पार्षदों के दबाव में दिशा हीन हो कर नगर परिषद को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है, या आर्थिक लिप्सा की लालसा में लाभान्वित हो रहे है, एक व्यक्ति एक सरकारी संस्थाओं में अध्यन करे वा दूसरी सरकारी संस्था में नौकरी करके वेतन भी पाए,महोदय ये जॉच का विषय नहीं,बल्कि कार्यवाही का विषय है,जो व्यक्ति नौकरी कर रहा है इस पर भी कार्यवाही हो, और सरकारी संस्था नगर परिषद बरघाट का प्रमुख सीएमओ तथा नगर के प्रथम नागरिक जो बरघाट के अविभावक के रूप में परिषद में पदस्थ है अध्यक्ष माननीय श्रीमति इमरता साहू जी पर भी प्रभाव शील कार्यवाही हो, ’बरघाट विकास मोर्चा’ के सभी निर्वाचित पार्षद श्रीमति सुधा रामसिह कंगाली, बाबर खान, मति रुचिका राकेश वासनिक,जितेंद्र पप्पू सिंगारे, श्रीमति साक्षी ढाल सिंह बिसेन ,श्रीमति किरण नीरज सूर्यवंशी, एवम् श्रीमति संगीता रणजीत वासनिक द्वारा लिखित शिकायत मुख्य सचिव मध्यप्रदेश बल्लभ भवन भोपाल,प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवम् विभाग बल्लभ भवन भोपाल,आयुक्त नगरीय प्रशासन एवम् विकास संचालनायलय नंबर 06 शिवाजी नगर भोपाल एवम् जिला कलेक्टर सिवनी को लिखित शिकायत कर उक्त संलग्न प्रशासनिक कर्मचारी,लोकेश ठाकुर,अध्यक्ष के ऊपर नगर परिषद अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की मांग कर,इसके अतिरिक्त भी बिंदु वार शिकायतो की भी जांच कर दिशाहीन नगर परिषद को नगर हित में दंडित करने का भरपूर प्रयास है ?
ऐसा ही एक मामला खेल विभाग का है
नगर में स्थित खेल एवं युवक कल्याण विभाग में एक ऐसा ही मामला है जिसमें एक हाॅकी कोच द्वारा जिसके द्वारा हाॅकी बालिकाओ को हाॅकी की कोचिंग सबेरे एवं शाम के समय दी जानी चाहिए नियम की बात की जाए तो सबेरे 6 बजे से 9 बजे तक बच्चो को ग्रांउड में बच्चो को कोच द्वारा हाॅकी कोचिंग दी जानी चाहिए जिसके लिए बाकायदा खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा प्रतिमाह वेतन भी जारी किया जाता है लेकिन वही कोच दूसरी तरफ उसी समय पर नगर से जबलपुर रोड पर स्थित नगझर स्थित एक प्राईवेट स्कूल में जाकर स्र्पोटस टीचर का कार्य वर्षो से किया जा रहा है ऐसी स्थिति में आखिर खेल एवं युवक कल्याण विभाग के अधिकारी शासन की आॅखो में धू झौकते हुए बच्चो के भविष्य से आखिर खिलवाड करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के सपनो पर पानी का फेरने का कृत्य आखिर किसके इशारो पर किया जा रहा है यह भी जाॅच का विषय है जिस पर कठोर कार्रवाई दोषीयो पर सुनिश्चित की जानी चाहिए।







