सिवनी – देश में बढते प्रदूषण की समस्या को देखते हुए सरकारो के द्वारा कडे कदम उठाये गए है जिसके लिए करोडो रूपये खर्च किए गए जा रहे है इसके लिए बाकायदा अनेको सामाजिक संगठन भी रात दिन एक कर राष्ट्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के अभियान में लगे हुए है ताकि हमारे देश की नदिया तालाब और नालो में स्वच्छ पानी बहता रहे।


नानक ग्रुप का काला कारनामा
लेकिन इसके बावजूद नगर के डूंडासिवनी केन्द्रीय विद्यालय के नजदीक बने नानक ग्रुप के द्वारा बनी कालोनी स्वर्णभूमि में बनाये जाने वाले भवनो को गटर के पानी को निकालने की सीधी व्यवस्था कालोनी के अंदर ही की जानी चाहिए लेकिन कालोनी के अंदर कटर का गंदा मलबा बहाने का पाईप सीधे नाले में निकाला गया है जिससे कालोनी में रहने वालो के शरीर से निकलने वाला अपशिष्ट सीधे नाले में जायेगा इससे इस नाले के आसपास रहने वाले और नगर में कितना खतरनाक बीमारियाॅ फैलाने की व्यवस्था की जा रही है समय पर यदि इसके रोकथाम और इस तरह का कृत्य करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई नही की गई तो यह भविष्य में मनुष्य के शरीर में जहर घोलने का काम करेगी।


हो सकती है कडी कार्रवाई
इस मामले में जलप्रदाय विभाग की वेबसाईट पर जाकर आॅनलाईन शिकायत की जा सकती है इसके अलावा जिला कलेक्टर या पुलिस मे जाकर एफआईआर की जा सकती है जिसमें दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 277 के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
अब आगे देखना बाकी होगा पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।