सिवनी ( संवाददूत ) – 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रदेश के पूर्व मुखिया कमलनाथ का आगमन गोपालगंज में जहां उन्होने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश चौपट प्रदेश बन गया है मुझे तो इन नौजवानो को देखकर चिंता होती है कि अगर इनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसे निर्माण होगा हमारे प्रदेश का कैसा निर्माण होगा होगा हमारे सिवनी जिले का हमारे सामने सबसे बडी चुनौती है हमे चिता है हमारा नौजवान अच्छे स्कूल में जा सके अच्छी शिक्षा ले सके मै कहना चाहता हूॅं कि भविष्य आपके हाथ में है चुनाव तो आते रहते चुनाव के अलग अलग मायने होते है 17 नवंबर को जो चुनाव है यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य और सिवनी के भविष्य का चुनाव है और इस भविष्य की रक्षा करेंगे आप आप रक्षक है उस भविष्य के नौ जवानो अपने भविष्य को समझो कोई ऐसा देश विश्व में नही है जहां इतने धर्म जातिया और भाषाये हो ऐसा कोई देश नही है विश्व में जहां इतने देवी देवता और त्यौहार हो ये अपना भारतदेश है ये जो नौजवान उम्मीदवार है इसकी जिम्मेदारी तो मै लूॅंगा, ही लूंगा ये तो मेरे बहुत करीब से जुडा है गाव गावं से जुडा है हमारे काकोडिया जी बडे सुलझे हुए व्यक्ति है आपको किस बात की चिंता है आप सच्चाई का साथ देना मै आपके भविष्य का साथ दूंगा आपके लालमाटी का जो क्षेत्र है वह कृषि का क्षेत्र है और ये आपका अधिकार है कि यहा एग्रीकल्चर कॉंलेज खुले आईयेगा चुनाव के बाद। मैरी भी तमन्ना थी सिवनी को मै छिंदवाडा बनाउ मै सालो कहता गया लेकिन आपने मौका नही दिया।