सिवनी ( संवाददूत ) – विधानसभा 2023 के आगाज होते ही भाजपा की बरघाट सीट से कमल मर्सकोले, सिवनी से दिनेश राय मुनमुन तो वही काँग्रेस की सिवनी सीट से आनंद पंजवानी बरघाट सीट से अर्जुन सिंह काकोडिया लखनादोंन से योगेंद्र सिंह बाबा और केवलारी से रजनीश सिंह पिछले 25 सालों का कांग्रेस का किला भेदने वाले भाजपा से राकेश पाल को फिर एक बार भाजपा ने मौका दिया है तो लखनादोंन भाजपा से विजय उईके को एक और अवसर मिला है इन सबके बीच गोडवाना और बीएसपी के गठबंधन से रंजीत वासनिक बरघाट को छोड़ सिवनी से किस्मत आजमा रहे है।