सिवनी जिले भर में विगत २५ अक्टूबर से प्रारंभ हुए उत्सव का दशहरा पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण दहन के साथ ही माता जगत् जननी जगदंबा के विसर्जन के साथ भव्य समापन किया गया । पूरे जिले भर में दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम उत्साह के साथ मनाया गया इसी तारतम्य में श्रीरामदल समीति कबीर वार्ड डूंडासिवनी द्वारा डूंडासिवनी में सभी मूर्तियों का पूजन कर सभी दुर्गा उत्सव समीतियों को श्रीफल एवं रामदरबार का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया कार्यक्रम श्री रामदल समीति द्वारा 2 बजे से प्रारंभ किया गया जो कि देरषाम तक चलता रहा।
रामदल समीति के सभी मुख्य सदस्यों में अषोक चौहान,राजेष पटेल,जगन्नाथ यादव, संजय ठाकरे,हरिकृश्ण दुबे,रूद्रदेव राहंगडाले,पंकज षर्मा,गगन अवस्थी,राजेन्द्र सिंह ठाकुर,भारत रांहगडाले,रवि राहंगडाले,कन्हैया भैया,संतोश डहेरिया,आनंद पंजवानी,गंुठी यादव,विपिन यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिक दषहरे के इस कार्यक्रम में षामिल रहे इस अवसर पर सिवनी विधायक दिनेष राय मुनमुन ने आकर कार्यक्रम की गरिमा को बढाया। सबसे पहले रामदल समीति के सदस्यों द्वारा श्रीराम भगवान श्री लक्ष्मण जी श्री हनुमानजी का पूजन कर कार्यक्रम प्रांरभ किया जिसके बाद दषहरा कार्यक्रम प्रांरभ किया गया झॉकी के रूप में श्रीराम ( ओमकार ठाकुर ) लक्ष्मणजी ( ध्रुव राहंगडाले ) एवं हनुमानजी ( आरूश सोनी ) रहे। जिसके बाद बाकायदा साढे छः बजे रावण दहन का कार्यक्रम समयानुसार किया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी ओमेष्वर ठाकरे का सम्मान स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य आर्कशण का केन्द्र श्रीरामजी लक्ष्मणजी हनुमानजी कालीजी की झॉंकी रही जिसके बाद रावण दहन का कार्यक्रम नगर सहित आसपास के क्षेत्रो से नागरिको की उपस्थिति दर्ज की गई। इस पूरे कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस प्रषासन का सराहनीय योगदान रहा। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन राजेन्द्र सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत पलारी के उपसरपंच द्वारा किया गया। इसक अलावा इस पूरे कार्यक्रम में संगम डेकोरेषन क ेबबली भाई द्वारा मंच एवं पेयजल व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का आभार राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।