खाना फेक दिया तो नीतू को सुक्‍कु ने उतारा मौत के घाट

393

सिवनी – थाना डूण्डासिवनी क्षेत्रांर्गत दिनांक 20-21 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात ग्राम मानेगांव में श्रेया विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम मरझोर थाना कोतवाली सिवनी द्वारा थाने में आकर बताया जाता है कि मेरी माँ श्रीमति नीतू विश्वकर्मा दिनांक 18 जनवरी 2025 को सिलाई दुकान में काम करने को गई है जहां से वह लौटी नही है जिसके बाद श्रेया ने 20 जनवरी 2025 को थाना कोतवाली में गुमइंसान दर्ज कराया था जिसकी तलाश करने पर दिनांक 20 जनवरी 2025 को ग्राम मानेगांव में उसके परिचित केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी के घर पर नीतू मृत अवस्‍था में पाई जाने पर मर्ग क्रमांक 05/2025 धारा 194 BNSS पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जिसके बाद घटना स्थल निरीक्षण, पी.एम. रिपोर्ट एवं साक्षीयों के कथन के आधार पर आरोपी केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी निवासी मानेगांव द्वारा मृतिका नीतू विश्वकर्मा पति विजय विश्वकर्मा उम्र 48 साल निवासी मरझोर थाना कोतवाली सिवनी की हत्या करना प्रथम दृष्टिया पाये जाने पर अपराध क्रमांक 32/2025 धारा 103 (1) BNS पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपी केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी निवासी मानेगांव की तलाश पतासाजी कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2025 की रात मृतिका नीतू विश्वकर्मा द्वारा खाना फेंकने की बात पर आरोपी केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी द्वारा गुस्सा में मृतिका नीतू विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी को दिनांक 23 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी किशोर वामनकर, थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, सउनि. बालकृष्ण त्रिगाम, प्र.आर. शेखर बघेल, प्र.आर. उमेश्वरी चौधरी, आर. सीताराम जावरे, आर. अंशुमन राजपूत, आर. अखिलेश माहौरे, आर. एजाज खान, आर. नीतेश राजपूत, आर. विक्रम देशमुख, आर. सौरभ ठाकुर, आर. रूपेश हिंगवें, सायबर सेल से सउनि, देवेन्द्र जायसवाल का योगदान सराहनीय रहा ।