युवती को जबरदस्ती शादी के लिए अपहरण कर ले जाने वाला युवक चंद घण्टों में कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे महिलाओं के प्रति घटनाओं को लेकर संवेदनशील है। दिनांक 22 जनवरी 2025 को दोपहर में प्रायवेट बस स्टैण्ड से अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को थाना कोतवाली प्रभारी की टीम द्वारा चंद घण्टों में अपहृता को दस्तयाब व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सिवनी – दिनांक 22 जनवरी 2025 को विजय कुमरे निवासी पोण्डी थाना बण्डोल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरी 20 वर्षीय लड़की बस से गर्ल्स कॉलेज पढ़ाई करने सहेली के साथ सिवनी आयी जो प्रायवेट बस स्टैण्ड के पास एक सफेद रंग की कार के चालक द्वारा माँ बहन की गंदी-गंदी गालीयाँ देकर हाथ से थप्पड़ से मारपीट कर जबरदस्ती उसे कार में बैठाकर अपहरण कर ले गया। अपहरण की सूचना को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारी सतीश तिवारी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपी की पतासाजी हेतु टीम क्षेत्र में रवाना हुई जो आसपास के सीसीटीवी कैमरे एवं तकनिकी सहायता से चंद घण्टो में कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत बम्हनी ग्राम के पास से हिरासत में ले लिया गया आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी अपहृता से जबरदस्ती शादी करने की नियत से अपने साथ लेकर गया था जो आरोपी के विरूद्ध अपहरण, मारपीट व जान से मारने की धमकी का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी रविशंकर पिता दशरथ वरकड़े उम्र 24 साल निवासी थवरीकलां थाना बण्डोल के पास से घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक MP-20-TA-1345, एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है ा
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक दिनेश रघुवंशी, देवेन्द्र जयसवाल, आरक्षक- अमित रघुवंशी, नीतेश राजपूत, प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, सिद्धार्थ दुबे, हेमराज बघेले, इरफान खान। थाना कान्हीवाड़ा से संजय यादव, देवेन्द्र पन्द्रे का योगदान सराहनीय रहा ा







