डॉग सुंदर की मदद से तेंदुआ शावक का किया गया रेस्‍क्‍यू

342

सिवनी- दिनांक 23/01/2025 को डॉग स्‍क्‍वॉड, पेंच टाइगररिजर्व, सिवनी द्वारा बरघाट परियोजना मंडल सिवनी के परिक्षेत्र पांडिया छपारा के बीट उगदि वाड़ा कक्ष क्रमांक 750 में मृत तेंदुआ के आसपास की गंध देकर डॉग सुंदर की मदद से ट्रैकिंग कार्य करते हुए घटनास्थल की थोड़ी दूर से चट्टानों की दरार के भीतर तेंदुआ शावक की आवाज आई एवं प्रयास करने पर तेंदुआ शावक दिखा। तेंदुआ शावक के रेस्क्यु करने के लिए पेंच टाइगर रिजर्व का रेस्क्यु दल मौके पर पहुंचा एवं शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। पेंंच नेशनल पार्क के उसंचालक रजनीश सिंह ने बताया कि शावक की आयु लगभग दो तीन माह है शावक को इलाज एवं देखरेख के लिए मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक, मध्य प्रदेश के निर्देश पर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल भेज दिया गया है।