रात्रि करीब सुबह 4.00 बजे मेरी नींद खुली तो लडकी मेरे पास बिस्तर मे नही थी

317

सिवनी – दिनांक 25/01/2025 को प्रार्थीया निवासी खमरिया जालम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि मेरे दो बच्चे है एक लडका, एक लडकी जिसकी उम्र 18 साल 7 माह की जो कक्षा 12 वी हाई स्कूल कहानी मे पढाई करती है। दिनांक 24/01/2025 को रात्रि मे करीब 9.00 बजे खाना खा कर अपने अपने कमरे मे सो गये थे लडकी मेरे साथ सोई थी जो रात्रि करीब 4.00 बजे सुबह मेरी नींद खुली तो लडकी मेरे पास बिस्तर मे नही थी फिर मैने अपने लडका नितिन राठौर को बताई की लडकी – घर मे नही है फिर लडका नितिन राठौर ने गाँव एवं रिस्तेदारी मे तलाश पता साजी किया लड़की का कोई पता नही चला है घर से बिना बताये कही चली गई रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 06/2025 कायम कर जाँच तलाश मे लिया गया।

उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा महोदय के निर्देशन मे तथा एस.डी.ओ.पी. सुश्री नम्रता सोंधिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी घंसौर को आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम गठित की गयी टीम मे उनि जी.एस. राजपूत, प्रआर 359 मनीराम चन्द्रवंशी, आर. 672 राजा पवार, महिला आर. 697 सरेखा पहाडे, आरक्षक क्र. 813 दीपेश मेहरा को दिनांक 27/01/2025 को अजमेर (राजस्थान) रवाना किया गया जो गुमशुदा लडकी को कोटा से दस्तयाब कर हमराह स्टाफ के थाना घंसौर लाया गया। थाना घंसौर मे महिला उनि रूकसार बानो से गुमशुदा लडकी व गुमशुदा की मां के कथन लेख किये गये उक्त दोनो के कथनो से प्रथम दृष्टया आरोपी ईशू उर्फ ईशान पिता सलीम खान के विरूध्द अपराध धारा 64, 64(2) (m), 69 बीएनएस, 3, 4, 51, 6 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी ईशू उर्फ ईशान को दिनांक 28/01/2025 को गिरफ्तार कर दिनांक 29/01/2025 को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी (1) ईशू खान उर्फ ईशान खान पिता सलीम खान उम्र 19 साल निवासी कहानी थाना घंसौर

मुख्य भूमिकाः- निरीक्षक डी.एस. मरावी, उनि जी.एस. राजपूत, उनि रूकसार बानो, प्रआर 359 मनीराम चन्द्रवंशी, आर. 672 राजा पवार, महिला आर. 697 सरेखा पहाडे, आरक्षक क्र. 813 दीपेश मेहरा की मुख्य भूमिका रही।